Friday, October 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

फिल्म 120 बहादुर का दूसरा टीजर रिलीज

मुंबई, 29 सितंबर (वेब वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर की आने पाली फिल्म 120 बहादुर का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है। फरहान अख्तर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘120’ बहादुर को लेकर सुर्खियों में हैं। 28 सितंबर को इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया। इतना ही नहीं, फिल्म का दूसरा टीजर भी जारी किया गया है। 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती थी। फिल्म के दूसरे टीजर के बैकग्राउंड में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को सुना जा सकता है। फरहान ने लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया है और इस अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

यह दिन खास महत्व रखता है, क्योंकि टीज़र एक श्रद्धांजलि है अमर देशभक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगों” पर, जो उन भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में, जिसे रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई भी कहा जाता है, शहादत दी थी। इसी जंग पर आधारित है 120 बहादुर, जो उनके जज़्बे, हिम्मत और बलिदान की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है।यह गीत मशहूर कवि कवि प्रदीप ने लिखा था जबकि इसका संगीत सी. रामचंद्र ने दिया था। इसे सबसे पहले साल 1963 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था। आज भी, इतने सालों बाद, यह गीत लोगों के दिलों को छू लेता है और देशभक्ति की भावना जगाता है।

फरहान अख्तर ने ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘पराक्रम, देशभक्ति, बलिदान. रेजांग ला, 1962 के वीरों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए. 120 बहादुर का दूसरा टीजर जारी।120 बहादुर, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लद्दाख में फ़िल्माई गई और सच्ची घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट की यूनिट के साथ मिलकर बेहाल मुश्किल हालात के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। फिल्म 120 बहादुर का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है । यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles