फिल्म की कहानी
‘गुलमोहर’ बत्रा परिवार की कहानी है, जो अपनी परेशानियों में उलझा हुआ है। एक तरफ मां कुसुम ने 34 साल पुराना घर ‘गुलमोहर’ बेच दिया है, तो पोता परिवार के साथ नहीं रहना चाहता है। मां का कहना है कि सभी अपनी आखिरी होली साथ में मनाकर घर से निकले। कुसुम के इस फैसले से पूरा परिवार हैरान रह जाता है। इस सबके बीच बाप-बेटे के बीच की खटास भी देखने को मिलती है।
क्या कहते हैं मनोज
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में फिल्म की बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘गुलमोहर दिल से बनी हुई फिल्म है। इस फिल्म में पारिवारिक उलझनों को सुलाझाने की कोशिश की गई है। उम्मीद हैं कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।’
शर्मिला टैगोर की वापसी
वहीं एक लंबे समय के बाद एक्टिंग में वापस एंट्री करने पर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘गुलमोहर दिखाती है कि कैसे पीढी दर पीढी के लोग अपनी निजी जिंदगी जीते हुए भी एक साथ आ सकते हैं।’
‘गुलमोहर’ की टीम
‘गुलमोहर’ में शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी के अलावा अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार में हैं। डायरेक्टर राहुल चित्तेला की ‘गुलमोहर’ 3 मार्च 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने की तैयारी में है।