23.1 C
New Delhi
Wednesday, March 29, 2023

एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी रेने संग नजर आई Sushmita Sen, लोग बोले- ललित मोदी कहां हैं?

वेबवार्ता: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों सुष्मिता तब खबरों में आ गई थीं जब भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) ने दावा किया था कि एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर ललित मोदी और सुष्मिता (Sushmita Sen) की तस्वीरें वायरल हो गई थीं। अब हाल में सुष्मिता अपनी बड़ी बेटी रेने और एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आई हैं।

पिछले साल हुआ था सुष्मिता-रोहमन का ब्रेकअप

सुष्मिता और रोहमन शॉल काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं। हालांकि पिछले साल दिसंबर में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद भी दोनों कई मौकों पर साथ दिखाई दे जाते हैं। रोहमन शॉल सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलिशा के काफी नजदीक हैं। सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद भी रोहमन का रेने और अलीशा के साथ रिश्ते में कोई दूरी नहीं आई है।

लोगों को आई ललित मोदी की याद

अब जब सुष्मिता, उनकी बेटी और Rohman Shawl की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं तो लोग पूछ रहे हैं कि ललित मोदी कहां हैं? कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘ललित भाई का क्या?’ एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है कि रोहमन नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं।’

सुष्मिता सेन ने कन्फर्म नहीं किया है रिलेशनशिप

वैसे बता दें कि अभी तक Sushmita Sen ने Lalit Modi के साथ अपने कथित रिलेशनशिप को खुलकर कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि दोनों एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट्स करते रहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता पिछली बार अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुआ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,130FollowersFollow

Latest Articles