31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

तस्वीर शेयर कर सुष्मिता सेन ने किया प्रपोज, बोलीं- आई लव यू

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के जब से बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ रिश्ते ऑफिशियल हुए हैं तभी से ये एक्ट्रेस टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. अब सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार सुष्मिता सेन ने अपनी सुपरबोल्ड तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है. तस्वीर शेयर करते ही चर्चाओं में आ गई है.

 

सुष्मिता सेन ने शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस की इस तस्वीर की बात करें तो सुष्मिता सेन इस तस्वीर में काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उनका चेहरा भी काफी ग्लो कर रहा है. सुष्मिता ने इस दौरान फ्रंट कट टॉप पहना हुआ है. सनग्लासेज लगाए सुष्मिता की इस तस्वीर को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जो कैप्शन दिया है वो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सुष्मिता सेन ने ये तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस के लिए लिखा, ‘आई लव यू दोस्तों.’

 

बिंदास अंदाज के लिए मशहूर सुष्मिता

सुष्मिता सेन के इस पोस्ट से साफ है कि एक्ट्रेस अब अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और खुलकर इंजॉय कर रही हैं. फैंस को सुष्मिता सेन का ये बिंदास लाइफस्टाइल काफी पसंद है और वो इसके लिए ही मशहूर हैं.

रिलेशन को लेकर हुईं ट्रोल

गौरतलब है कि ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर पोस्ट कर रिलेशन को ऑफिशियल किया था जिसके बाद खूब बवाल मच गया था. यूजर्स को दोनों का ये रिश्ता पसंद नहीं आया और दोनों को ट्रोल तक होना पड़ा गया. लोग सुष्मिता सेन को लालची और गोल्ड डिगर तक कहने लगे. इतना नहीं कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सुष्मिता पैसों के कारण ललित मोदी के साथ रिलेशन में हैं. इन सबके के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करार जवाब भी दिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles