25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

Urvashi Rautela से पहले क्रिकेटर्स संग जुड़ा इन एक्ट्रेसेस का नामा, शादी की भी रही चर्चा, फिर ब्रेकअप

मुंबई, (वेब वार्ता)। फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमा का रिश्ता पुराना है. कई ऐसे क्रिकेटर और एक्ट्रेसेज हैं जिनके अफेयर के चर्चे सामने आते रहते हैं. उर्वशी रौतेला वैसे तो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वे जहां एक ऋषभ पंत की टीम को सपोर्ट करने और पाकिस्तान क्रिकेटर से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के यंग बॉलर नसीम शाह के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

दरअसल, पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को प्रपोज किया है. एक वीडियो में जो अब इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, हम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को शादी का प्रस्ताव भेजते हुए देख सकते हैं. हालांकि, उर्वशी ने अब तक उस वीडियोो पर अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं भेजी है. बहरहाल, यहां हम उन हीरोइनों के बारे में बात कर रहे जिनके अफेयर और डेटिंग के चर्चे तो क्रिकेटर्स के साथ उड़े लेकिन शादी नहीं हो सकी.

तमन्ना भाटिया का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ खूब चर्चा में रहा. हैरानी की बात ये है कि इन दोनों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जो किसी ज्वैलरी शोरूम से क्लिक की गई थीं. इसके बाद ही कहा जाने लगा था कि वे शादी के लिए शॉपिंग कर रही हैं. बता में पता चला कि तस्वीर पुरानी है जब दोनों सेलेब्स एक साथ ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन करने आए थे. क्रिकेटर के साथ शादी की अफवाह के बाद ये पता चला कि अभिनेत्री यूएस-आधारित डॉक्टर से शादी करने जा रही है. हालांकि, बाद में ये भी एक अफवाह निकली.

इसके अलावा अनुपमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. 27 साल की उम्र में ही उनका नाम भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को डेट करने को लेकर जुड़ चुका है. इनके रिलेशनशिप की खबरें खूब रही हैं. एक्ट्रेस ने बुमराह संग अपने रिश्ते को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि ‘बुमराह केवल उनके अच्छे हैं ओर दोनों इस समय डेटिंग नहीं कर रहे हैं’. हालांकि, इनका नाम काफी जुड़ता रहा है. पर अब इनके रिश्ते की सारी अटकलें खत्म हो चुकी हैं.

अभिनेत्री राशि खन्ना का भी नाम जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ा जा चुका है. साल 2018 में ये खबर थी कि जसप्रीत और राशि डेट कर रहे हैं. मगर एक चैट शो में राशि ने जसप्रीत को लेकर बयान दिया था. राशि ने कहा था- “मुझे नहीं पता कि जसप्रीत कौन हैं. मैं बस इतना जानती हूं कि वो एक क्रिकेटर हैं. इससे ज्यादा मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानती.” चैट शो में राशि ने साफ किया था कि वो किसी के साथ भी रिश्ते में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर किसी महिला के रिश्ते से जुड़ी ऐसी अफवाह देखने पर दुख होता है.’

भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नगमा का नाम सौरव गांगुली के साथ जोड़ा जा चुका है. बताया जाता है कि एक दौर में ये दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हुआ करते थे. अभिनेत्री अब भी दादा के लिए फीलिंग्स रखती हैं और उन्हें एक अच्छा दोस्त मानती हैं.

किम शर्मा कभी युवराज सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं और इन दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया है. हालांकि, बाद में, वे अलग हो गए और अब किम स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिश्ते में हैं जबकि युवराज हेजल कीच से खुशी-खुशी शादी कर चुके हैं.

एली अवराम और हार्दिक को इससे पहले भी कई इवेंट्स और एयरपोर्ट्स पर साथ देखा जा चुका है. हालांकि, बाद में, दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब भारतीय क्रिकेटर नतासा स्टेनकोविक के साथ शादी कर खुशी-खुशी रह रहे हैं और उनके साथ एक बच्चा भी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles