24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Sonu Sood Meets Amarjeet Jaikar: | ‘दिल दे दिया है’ गाना गाने वाले अमरजीत जयकर ने की सोनू सूद से मुलाकात, फिर एक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते है। हाल ही में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज से मशहूर होने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) को फिल्म में गाने का ऑफर दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर अमरजीत की आवाज को काफी पसंद किया गया। कई लोग उसकी आवाज की तारीफ कर रहे है। वहीं, सोनू सूद से मिले ऑफर के बाद अब अमरजीत जयकर ने एक्टर से मुलाकात की है।

हाल ही में अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने ट्विटर पर सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।  अमरजीत जयकर ने सोनू सूद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं।’ इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई।’

बता दें कि, अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) बिहार के साधारण से परिवार से ताल्लुक रखता है। अमरजीत जयकर का कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह गाना गा रहा था। अमरजीत जयकर की आवाज सुनकर कई लोग उसके फैंस हो गए।  इससे पहले नीतू चंद्र और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ‘दिल दे दिया है’ गाने का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अमरजीत की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा , एक बिहारी, सौ पे भारी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles