पीयूष ने मारा मौके पर चौका
दरअसल, शार्क टैंक का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें एक एंटरप्रन्योर अपनी कंपनी के इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की मांग रखता है। इस पिचर के प्रोडक्ट्स को देख शार्क्स की आंखें चमक गई। फिर क्या एक के बाद सब डील बनाने की जंग में लग गए। इसी बीच लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने मौके पर चौका जड़ दिया। पीयूष ने पिचर से कहा, ‘आपने 50 लाख लेने आए थे। आपको 1 करोड़ चाहिए, 1.5 करोड़ चाहिए या 2 करोड़ चाहिए। आपको जो चाहिए आप लेलो और अपनी वैल्यूएशन पर।’
इसके बाद अमन गुप्ता ने कहा कि ऐसा अबतक नहीं हुआ है कि शो पर किसी को इस तरह खुला ऑफर दिया गया हो। अमन के इतना कहते ही पीयूष झट के सीट से चेकबुक लेकर उठते हैं और एंटरप्रन्योर को देकर कहते हैं, ‘यह ब्लैंकचेर हैं। आपको जीतना चाहिए, भर लो।’