23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Shark Tank India 2: जितना पैसा चाहिए ले लो.. ‘शार्क टैंक’ के नए एपिसोड में पीयूष ने पिचर को दिया ब्लैंक चेक

Shark Tank India 2:बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन 2 में आने वाले एंटरप्रन्योर्स अपने बिजनेस आइडियाज से जजों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर रहे हैं। पिछले सीजन की तरह ही इस इस सीजन में भी कई युवा नए-नए इनोवेशन लेकर आए हैं। हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो में एक एंटरप्रन्योर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। ऐसा इसलिए क्योकिं उसके बिजनेस आइडिया से लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल इतने खुश हुए कि उसे ओपन ऑफर दे दिया। पीयूष ने कल्पित को ना सिर्फ बेहतरीन ऑफर दिया बल्कि ब्लैंक चेक तक दे दिया।

पीयूष ने मारा मौके पर चौका

दरअसल, शार्क टैंक का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें एक एंटरप्रन्योर अपनी कंपनी के इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की मांग रखता है। इस पिचर के प्रोडक्ट्स को देख शार्क्स की आंखें चमक गई। फिर क्या एक के बाद सब डील बनाने की जंग में लग गए। इसी बीच लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने मौके पर चौका जड़ दिया। पीयूष ने पिचर से कहा, ‘आपने 50 लाख लेने आए थे। आपको 1 करोड़ चाहिए, 1.5 करोड़ चाहिए या 2 करोड़ चाहिए। आपको जो चाहिए आप लेलो और अपनी वैल्यूएशन पर।’

इसके बाद अमन गुप्ता ने कहा कि ऐसा अबतक नहीं हुआ है कि शो पर किसी को इस तरह खुला ऑफर दिया गया हो। अमन के इतना कहते ही पीयूष झट के सीट से चेकबुक लेकर उठते हैं और एंटरप्रन्योर को देकर कहते हैं, ‘यह ब्लैंकचेर हैं। आपको जीतना चाहिए, भर लो।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles