बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म ‘पठान’ (Pathan) से चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फैंस उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इन दिनों शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं
इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है. ‘जवान’ में बॉलीवुड से लेकर साउथ के दमदार एक्टर नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आ रहे हैं कि साउथ के सुपरहिट एक्टर थलापति विजय भी फिल्म में एंट्री ले रहे हैं.
थलापति विजय की जवान में एंट्री:
बता दें, थलापति विजय साउथ ही नहीं बल्कि पैन इंडिया स्टार हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. फिल्म ‘जवान’ में उनकी एंट्री की खबर उनके फैंस का दिल खुश कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ‘जवान’ फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि वो सितंबर में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे जोकि चेन्नई में होगी. फिल्म में अपने किरदार के लिए विजय ने मेकर्स को एक दिन की डेट दे दी है.
फिल्म में करेंगे कैमियो रोल:
खबरें तो हां तक आ रही हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए थलापति विजय ने ना सिर्फ हामी भरी है बल्कि वो अपने रोल के लिए फीस भी नहीं ले रहे है. ‘जवान’ में शाहरुख खान जहां लीड रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
जवान (Jawan) का निर्देशन साउथ फिल्मों के निर्देशक एटली कुमार कर रहे हैं. फिल्म से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसने फैंस को चौंका दिया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी. अगले साल 2 जून 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.