31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Shah Rukh Khan का बयान वायरल, तीनों खान को साथ लाने के सवाल पर कहा था- बेटा चड्ढी-बनियान बिक जाएगी

वेबवार्ता: शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) का एक पुराना बयान जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने तीनों खान (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान) को साथ कास्ट किए जाने पर बात की थी।

यह बयान शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) ने 2013 में उस वक्त दिया था, जब एक न्यूज चैनल के स्पेशल सेगमेंट के अंतर्गत वे वहां मेहमान बनकर पहुंचे थे। पढ़िए शाहरुख़ खान ने क्या कहा था जवाब में और आखिर क्या वजह कि तीनों खान को साथ लाकर फिल्म बनाना मुश्किल है…

इवेंट के दौरान दर्शकों में बैठे एक शख्स ने SRK से पूछा था, “क्या हम कभी शाहरुख़ खान, आमिर खान, सलमान खान को एक साथ एक फिल्म में देख पाएंगे?” शाहरुख़ (Shah Rukh khan) ने जवाब देते हुए कहा था, “आप अफॉर्ड कर सकते हो तो ऑफर कर दो । बेटा चड्ढी-बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करते-करते।”

शाहरुख़ ने इसके आगे कहा था, “एक फिल्म तभी बन सकती है, जब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इसे ऑफर करें। यह बहुत मुश्किल होगा। तीनों को अपनी कहानी सुनाना और फिर तींनों का इसे पसंद करना। लेकिन अगर कोई ऐसी फिल्म बना सकता है, हमें अफॉर्ड कर सकता है, हमें बर्दाश्त कर सकता है तो (यह बन सकती है।) एक 10 मिनट बाद जवाब देगा, एक आने से पहले ही छुट्टी पर चला जाएगा और तीसरा कहेगा रात में शूट करो, मैं रात को जागता हूं। यह बेहद मुश्किल होगा।”

शाहरुख़ खान ने सलमान खान के साथ ‘करन अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों साथ में ‘पठान’ में भी नजर आएंगे और उन्हें ‘टाइगर 3’ में भी साथ देखा जाएगा।

वहीं, शाहरुख़ खान और आमिर ने बतौर एक्टर कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। हालांकि, शाहरुख़ खान हाल ही में रिलीज आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो रोल में जरूर दिखाई दिए थे। बात सलमान खान और आमिर खान की करें तो दोनों ने एक्टर के तौर पर इकलौती फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में साथ काम किया था।

लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। वे लगभग 4 साल के अंतराल के बाद फिल्म ‘पठान’ से वापसी करेंगे, जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा उन्हें राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और एटली कुमार की ‘जवान’ में भी नजर आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles