बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक. अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पैंटी और नुसरत की फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie Box Office Collection) ने पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन काफी सुस्त रही। उनकी पिछली फिल्मों से भी ज्यादा बदत्तर हाल इसका देखने को मिल रहा है। जबकि अक्षय कुमार ने ‘सेल्फी’ का खूब जोश से प्रमोशन किया था। वह तमाम शहरों में इसके प्रमोशन में गए तो कई शोज में भी पहुंचे। मगर एक बार फिर अक्षय कुमार का जादू फिका पड़ा।सेल्फी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 2.50 करोड़ रुपये
उम्मीद के उलट सेल्फी का बिजनेस
उम्मीद की जा रही थी कि राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie) पहले दिन 4-5 करोड़ कमा सकती है। मगर ये सब कयासबाजी फेल साबित हुई। उम्मीद के आधा ‘सेल्फी’ कमाने में कामयाब हुई। अब देखना ये है कि शनिवार यानी दूसरे दिन कितना कलेक्शन करती है। उम्मीद तो ये है कि ये 3-4 करोड़ रुपये कमा पाएगी। बता दें सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है।
राज मेहता और अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म सुपरहिट थी
राज मेहता और अक्षय कुमार पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ने पहले साथ में साल 2019 में आई गुड न्यूज फिल्म के लिए साथ में काम किया था। तब दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। महज 70 करोड़ रुपये में बनी गुड न्यूज से 318 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
बैक टू बैक अक्षय की फ्लॉप फिल्में
कोविड काल के बाद से अब तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कई फिल्मों में काम किया मगर ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। कई तो मेगा बजट फिल्में भी रही। साल 2021 में सूर्यवंशी के बाद से अक्षय कुमार सेमी हिट के लिए भी तरस रहे हैं। बच्चन पांडे, बेल बोटम, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु समेत कई फिल्में उन्होंने बड़े पैमाने पर की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट न करवा सके।
अक्षय कुमार को लेना पड़ा ओटीटी का सहारा
बीते दिनों तो उन्हें ओटीटी का सहारा भी लेना पड़ा। अतरंगी रे के बाद अक्षय कुमार ने कठपुतली के लिए ओटीटी का रास्ता चुना। खैर अक्षय कुमार वो स्टार हैं जो लगातार काम कर रहे हैं। वह फिल्मों के नंबर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।