वेबवार्ता: हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री में सफलता पूर्वक 34 साल पूरे कर लिए हैं। इन सालों में वह लोगों के भाई, किसी के लिए भाईजान तो किसी के लिए टाइगर बन चुके हैं।
इन सालों में उन्होंने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कभी वह हिट हुए तो कभी वह सुपरहिट हुए। सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इस सिनेमाई करियर में वैसे तो ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन कुछ कामयाबी ऐसी है जो सिर्फ उनके नाम है।
26 अगस्त 1988 को फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के साथ सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब 2022 तक वह 77 फिल्में कर चुके हैं तो ढेरों फिल्में पाइपलाइन में हैं। अपने करियर में उन्होंने 32 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। आइए सलमान खान के इस खास मौके पर आपको उनकी फिल्मोग्राफी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी ये खास रिपोर्ट दिखाते हैं।
सलमान खान ने 26 अगस्त 1988 में बॉलीवुड (Salman Khan Complete 34 Years) में बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। डेब्यू फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। इसके बाद बतौर एक्टर सलमान खान ने मैंने प्यार किया से इंडस्ट्री में कदम रखा और ये फिल्म उनकी सुपरहिट साबित हुई। गाने हो या उनका रोमांटिक अंदाज सबकुछ सलीम खान के बेटे का फैंस को जम गया। यहीं से उनकी बॉलीवुड (Salman Khan Movies) पारी की शुरूआत हुई।
करियर की शुरुआत
मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान (Salman Khan Debut) की साल 1990 में आई बागी और साल 1991 में आई सनम बेवफा भी हिट फिल्म आई। फिर इसके बाद उनकी पत्थर के फूल और कुरबान जैसी फिल्में औसत पर आकर अटक गई। फिर उन्हें इंडस्ट्री में संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी में साजन फिल्म मिली जो कि सुपरहिट साबित हुई।
पहली 100 करोड़ी फिल्म
मगर साजन फिल्म के बाद सलमान खान (Salman Khan) को करियर में बैक टू बैक झटका लगा। उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस फ्लॉप नहीं बल्कि महाफ्लॉप जा रही थी। लव, सूर्यवंशी, एक लड़का एक लड़की, जागरुती, चंद्रमुखी से लेकर दिल तेरा आशिक जैसी कई फिल्में असफल हुई। इन 34 सालों में सलमान ने कई बार ऐसे उतार चढ़ाव फेस किए हैं। फिर सलमान खान ने हम आपके हैं कौन फिल्म से धमाकेदार वापसी की और ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी जिसने भारत में इतना बड़ा कलेक्शन किया। ये रिकॉर्ड सलमान खान के नाम दर्ज है।
सलमान खान की राधे और फिर अंतिम
वैसे सलमान खान की आखिरी फिल्म राधे (Radhe) थी जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं अंतिम में भी वह नजर आए थे मगर इस लिस्ट में हम सिर्फ उनकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई बतौर एक्टर की फिल्मों को शामिल कर रहे हैं। ये हैं सलमान खान की फिल्मोग्राफी- हर फिल्म 100 करोड़ के पार थी।
साल फिल्म कमाई
2019 दबंग 3 134 करोड़ रुपये
20 दिसंबर 2019 भारत 197 करोड़ रुपये
05 जून 2019 रेस 3 166 करोड़ रुपये
22 दिसंबर 2017 टाइगर जिंदा है 339 करोड़ रुपये
23 जून 2017 ट्यूबलाइट 114 करोड़ रुपये
06 जून 2016 सुल्तान 300 करोड़ रुपये
12 नवंबर 2015 प्रेम रत्न धन पायो 194 करोड़ रुपये
17 जुलाई 2015 बजरंगी भाईजान 315 करोड़ रुपये
25 जुलाई 2014 किक 211 करोड़ रुपये
24 जनवरी 2014 जय हो 109 करोड़ रुपये
21 दिसंबर 2012 दबंग 2 149 करोड़ रुपये
15 अगस्त 2012 एक था टाइगर 186 करोड़ रुपये
31 अगस्त 2011 बॉडीगार्ड 144 करोड़ रुपये
03 जून 2011 रेडी 120 करोड़ रुपये
10 सितंबर 2010 दबंग 141 करोड़ रुपये