मुंबई, (वेब वार्ता)। मशहूर (Famous) टेलीविजन (Television) एक्ट्रेस (Actress) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) 9 मार्च, 2023 को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा (Rajat Sharma) के साथ शादी के सात फेरे लिए। ज्योतिका दिलैक के शादी का पूरा अरेंजमेंट शिमला के होटल में हुआ था। परिवारवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा एक-दूजे के हुए।
बहन की शादी में ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक भी अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शामिल हुई थी। ज्योतिका दिलैक ने अपने शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। जिसमें वो रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी से अपने शादी के लुक को कंप्लीट किया है। वहीं रजत शर्मा ब्लू कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं।
एक तस्वीर में ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी हुई थी। जिसकी तस्वीरों को ज्योतिका दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शादी की तस्वीर को शेयर कर ज्योतिका दिलैक ने कैप्शन में लिखा, “09/03/23 ज्योतिका और रजत” उनके इस तस्वीर पर सभी कपल को बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा वीडियो क्रिएटर हैं।