मुंबई, (वेब वार्ता)। ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) भारत के लिए बेहद खास बन गया है। दो इंडियन फिल्मों (Indian Films) ने ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) हासिल किया है। इस बार ऑस्कर के लिए तीन भारतीय फिल्में नॉमिनेट हुई। जिसमें बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers), बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए ‘ऑल दैट ब्रीथ’ और फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का ‘नाटू नाटू’ गाना बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया।
जिसमें फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीथ’ इस रेस से बाहर हो गई। वहीं इस बार ऑस्कर में भारत ने इतिहास रच दिया है। इंडियन फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड हासिल कर लिया है। बता दें कि यह देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ऑस्कर्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा (Guneet Monga) ने किया है और उन्होंने ही ऑस्कर के मंच पर इस सम्मान को हासिल किया।
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA’s first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
वहीं एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटु नाटु’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। इस प्राउड फिलिंग मौके पर सभी देशवासी बेहद खुश हैं। राजनीतिक, खेल और फिल्म जगत सभी लोग खुशी जताते हुए बधाईयां दे रहे हैं।
The Oscar for Best Documentary Short Film goes to ‘The Elephant Whisperers’ #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/jLG0aqAg3j
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक सार्वभौमिक वेब वार्ता बोलता है। ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीमों को उनके ऑस्कर जीतने के लिए बधाई। यह गर्व की बात है पल।”
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की पूरी टीम को इस ऐतिहासिक पल के लिए बधाई दी हैं।
वहीं एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘RRR’ के लिए ट्वीट कर लिखा, “इसको कहते भारतीय काबिलियत पर कॉन्फिडेंस। मैंने कल रात को ही नाटु नाटु की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी! पूरा विश्व इस गाने पर झूम रहा है। 140 करोड़ भारतीयों को गर्व के साथ नाचने की वजह देने के लिए!”
इसको कहते भारतीय क़ाबिलियत पर कॉन्फिडेंस। मैंने कल रात को ही #NatuNatu की जीत predict कर दी थी! पूरा विश्व इस गाने पर झूम रहा है।Thank you @ssrajamouli @mmkeeravaani @boselyricist @tarak9999 @AlwaysRamCharan for giving reasons to 1.4 billions Indians to dance with pride! ❤️🕺🇮🇳🇮🇳 https://t.co/U8QU1uBQWP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 13, 2023
Congratulations dearest @guneetm and team #ElephantWhisperers for your #Oscar win. We are so so proud of your achievement. Jai Ho! 👍👏👏 https://t.co/8WqvWdSw9y
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 13, 2023
वहीं फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए लिखा, “डियरेस्ट गुनीत मोंगा और टीम द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर जीतने पर बधाई। हमें आपकी उपलब्धि पर बहुत गर्व है। जय हो!”