दरअसल जब विजय देवरकोंडा इंडिया से रवाना हुए थे तो उन्हीं गॉगल्स में नजर आ रहे थे जो तस्वीर में रश्मिका मंदाना पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह एक बार फिर कन्फर्म हो गया है कि विजय और रश्मिका एक साथ मालदीव में हैं भले ही इंडिया से वह अलग-अलग रवाना हुए हों। हालांकि अभी तक रश्मिका और विजय ने एक साथ अपनी तस्वीर शेयर नहीं की है।
विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna सबसे पहले फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में नजर आए थे। इसके बाद दोनों की जोड़ी ‘डियर कॉमरेड’ में भी नजर आई थी। रश्मिका हाल में बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हो गई है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। Vijay Deverakonda की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘लाइगर’ में अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है।