25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Rana Naidu Trailer: राणा दग्‍गुबाती Vs वेंकटेश, अपराध के दलदल में बाप-बेटे के युद्ध की कहानी है ये वेब सीरीज

वेब सीरीज की दुनिया में क्राइम-ड्रामा एक ऐसा जॉनर है, जिसने भारतीय दर्शकों का खूब ध्‍यान खींचा है। लेकिन लगता है कि अब ओटीटी को बॉलीवुड और साउथ की फिल्‍मों की तरह रीमेक की हवा लग गई है। ऑरिजनल कॉन्‍टेंट से पहचान बनाने वाले ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स अब जमकर विदेशी टीवी शोज को हिंदी में रीमेक कर रहे हैं। ब्रिटिश टीवी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के बाद अब अमेरिकी सीरीज ‘रे डोनोवन’ के रीमेक की बारी है। नेटफ्ल‍िक्‍स इंडिया ने ‘राणा नायडू’ नाम के इस सीरीज का ट्रेलर बुधवार रात को जारी किया है। हालांकि, मामला रीमेक का जरूर है, लेकिन ट्रेलर धांसू और दमदार है। ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्‍गुबाती इस सीरीज में अपने चाचा और पॉपुलर एक्‍टर वेंकटेश के साथ नजर आ रहे हैं। कहानी अपराध, पैसा और ग्‍लैमर की दुनिया से जुड़ी हुई है। लेकिन इस सीरीज का थीम क्राइम से अध‍िक एक बाप और बेटे की लड़ाई है। लड़ाई से भी कहीं अध‍िक यह एक युद्ध की तरह है। बेटा अपराध की दुनिया में सिकंदर बन चुका है और जेल से छूटे पिता से उसका यह टकराव देखने लायक है।

Rana Naidu Netflix: राणा दग्‍गुबाती Vs वेंकटेश की यह लड़ाई अपने 2 मिनट 37 सेकेंड के ट्रेलर में ध्‍यान खींचती है। दिलचस्‍प है कि पर्दे पर जहां राणा और वेंकटेश बाप-बेटे के किरदार में हैं, वहीं असल जिंदगी में ये दोनों तेलुगू स्टार चाचा और भतीजा हैं। इस क्राइम-थ्र‍िलर-ड्रामा को करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्‍ट किया है। सीरीज में सुरवीन चावला भी हैं, जिनका नाम ही इसमें ग्‍लैमर का तड़का लगा देता है।

देख‍िए, ‘राणा रायडू’ वेब सीरीज का हिंदी ट्रेलर | Rana Naidu Trailer

 

‘राणा नायडू’ वेब सीरीज की कहानी

Rana Naidu Story: सीरीज के ट्रेलर में हमारी मुलाकात राणा नायडू से पहले होती है। वह मुंबई का सबसे बड़ा फिक्‍सर है। फिक्‍सर यानी अमीर और सेलिब्रिटी स्‍टेटस वाले लोगों के लिए गंदे काम को अंजाम देने वाला है। हमें बताया जाता है कि मुंबई में ऐसा कोई गंदा काम नहीं है, जो राणा पैसों के लिए नहीं कर सकता। जिस मामले में भी राणा का नाम जुड़ता है, समझ लीजिए कि वह निश्‍च‍ित ही कोई बड़ा बवाल है। हम ट्रेलर में राणा को पैसे उड़ाते, मारते-पीटते, हत्‍या करते और ऐश वाली जिंदगी जीते हुए देखते हैं। कहते हैं कि राणा ने एक बार जो काम अपने हाथ में ले लिया, उसे पूरा किए बिना नींद नहीं लेता है। दूसरों की गंदगी को वह पूरी ‘सफाई’ से निपटाता है। राणा की एक माशूका भी है। वह उसके प्‍यार में पागल है। लेकिन दुनिया से उसे छुपाकर रखता है। न ही उसे अपने काम के बारे में बताता है। लेकिन यहीं से कहानी में एक ट्विस्‍ट आता है। कहानी में राणा का बाप आता है।

राणा का के पिता नागा नायडू की भी क्रिमिनल हिस्‍ट्री है। वह जेल में सजा काट रहा है। लेकिन सजा पूरी होने से पांच साल पहले ही उसे रिहा कर दिया जाता है। अब बेटा अगर शेर है, तो बाप सवा-शेर। राणा को जब पता चलता है कि नागा जेल से छूट गया है तो वह खुश होने की बजाय गुस्‍से से भर जाता है। हम समझ जाते हैं कि आगे बाप-बेटे के बीच टक्‍कर होने वाली है। और यही लड़ाई इस कहानी का मेन प्‍लॉट है। नागा नायडू की वापसी राणा के काम में खलल है। राणा अपने पिता से बचने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होता है। राणा और नागा जब भी आमने-सामने होते हैं तो यह रिश्‍तों की, विचारों की, काम के तरीके ही, हर तरह की लड़ाई दिखती है। अब कहानी में आगे क्‍या होता है, यह देखने वाली बात होगी।

‘राणा नायडू’ की कास्‍ट‍िंग

Rana Naidu Cast: राणा दग्गुबाती ने सीरीज में राणा नायडू का किरदार निभाया है और यह इस रोल में बिल्‍कुल फिट बैठते हैं। लंबा-चौड़ा आदमी और भरदम गुस्‍सा, उनके किरदार के प्रति आकर्षण पैदा करता है। जबकि नागा नायडू के रोल में वेंकटेश क्‍लासिक लगते हैं। हमने अब तक वेंकटेश को हमेशा भले मानस वाले रोल में देखा है, ऐसे में एक अपराधी के किरदार में अपनी छाप भी छोड़ते हैं और दंग भी करते हैं। क्राइम, एक्शन, थ्र‍िलर, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा के इस कॉकटेल का नशा ट्रेलर देखकर चढ़ता है, इसमें कोई दोराय नहीं है। सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी और राजेश जय सपोर्टिंग रोल में हैं और ढ़ाई मिनट के ट्रेलर में अपनी झलक दिखाते हैं।

‘राणा नायडू’ रिलीज डेट

Rana Naidu Release Date: ‘राणा नायडू’ वेब सीरीज नेटफ्ल‍िक्‍स पर हिंदी और तेलुगू दोनों वेब वार्ताओं में रिलीज होगी। मेकर्स ने 15 फरवरी 2023 को ट्रेलर रिलीज किया है। लेकिन अभी इसके रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles