लॉस एंजेलिस, (वेब वार्ता)। हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर (Famous) पॉप सिंगर (Pop Singer) और एक्ट्रेस (Actress) सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इंस्टाग्राम पर दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली वूमेन बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने काइली जेनर (Kylie Jenner) को पीछे छोड़ दिया है। सेलेना गोमेज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 381 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि वो 250 लोगों को फॉलो करती हैं। वहीं काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 380 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
सेलेना गोमेज 30 साल की हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक डिलीट की हुई तस्वीर को शेयर किया हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले अपने इस तस्वीर को यह सोचकर डिलीट कर दिया था कि यह बहुत बोल्ड है, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी उस डिलीट की हुई तस्वीर को वापस शेयर किया है। तस्वीर में वो स्ट्रैप्लेस ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप में फ्रूट जूस पीती नजर आ रही हैं। वो अपने पोनीटेल किए हुए बालों को अपने हाथ से उठाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने तस्वीर को शेयर कर लिखा, “मैंने इसे एक बार हटा दिया क्योंकि मुझे लगा कि शायद यह बहुत अधिक बोल्ड था, लेकिन एह (सोशल से ब्रेक लेना।)” सेलेना गोमेज के इस तस्वीर को अब तक एक करोड़ 36 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस और सेलेब्स उनके इस तस्वीर को लाइक कर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।