Pathaan Worlwide Collection Day 2: सिनेमा की दुनिया में शाहरुख खान की ‘बादशाहत’ एक बार फिर कायम हो गई हैं। उनकी फिल्म ‘पठान’ न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर 106 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली ‘पठान’ ने दूसरे दिन गुरुवार को 113.60 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है।
इस तरह दो दिनों में ही इस फिल्म ने 219.60 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यह अब तक बॉलीवुड की किसी भी फिल्म की सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड है। 26 जनवरी को नेशनल हॉलीडे के कारण देश में भी ‘पठान’ की कमाई ने नया आसमान छुआ है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने देश में रिलीज के दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।
Pathaan Worlwide Collection Day 2: ‘पठान’ ने दो दिनों में विदेशी बाजार में 69.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। जबकि देश में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 150.45 करोड़ रुपये है। इस तरह दो दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 219.60 करोड़ रुपये है। भारत के तरह ही विदेशों में भी खासकर उत्तरी अमेरिका, खाड़ी देशों, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख खान के फैंस का क्रेज देखने लायक है।
दोनों दिनों में देश में 127.50 करोड़ रुपये की बमफाड़ कमाई
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में पठान में गुरुवार को 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं तेलुगू और तमिल वर्जन से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ रुपये और तेलुगू-तमिल में 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह दो दिनों इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने देश में 127.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें से सिर्फ हिंदी में 123 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
विदेशों में गुरुवार को नहीं थी छुट्टी, फिर नहीं गिरी कमाई
देश से बाहर विदेश के अधिकांश बाजारों में आशंका थी कि बुधवार को रिलीज के बाद गुरुवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी। लेकिन शाहरुख खान के फैंस ने ऐसा होने नहीं दिया। अब शुक्रवार को वीकेंड की शुरुआत होते ही इवनिंग शोज में कलेक्शन का बढ़ना तय है। इसी के साथ शनिवार और रविवार को वीकेंड में फिर से विदेशी बाजार में ‘पठान’ की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है, क्योंकि वीकेंड के कई शोज अभी से हाउसफुल हैं।
सलमान और शाहरुख के लिए विदेशों में दीवानगी
विदेशों में ‘पठान’ की सबसे ज्यादा कमाई उत्तरी अमेरिका और खाड़ी देशों से हो रही है। यदि इन देशों में शुक्रवार और शनिवार की संख्या बहुत बड़ी होती है तो रविवार तक फिल्म की कमाई आसमान छू लेगी। यह बात जगजाहिर है कि मौजूदा दौर में शाहरुख खान और सलमान खान विदेशों में सबसे पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर्स हैं। ‘पठान’ में सलमान खान के कैमियो के कारण दोनों ही एक्टर्स के फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज है।
…तो फर्स्ट वीकेंड में 400 करोड़ कमा लेगी ‘पठान’
‘पठान’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। जिस तरह से कमाई हो रही है। यह तय है कि शुक्रवार के दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड अपने बजट से आगे निकल जाएगी। बुधवार को रिलीज के कारण ‘पठान’ को 5 दिनों का वीकेंड मिला है। यह फिल्म भारत में 5500 स्क्रीन्स पर विदेशों में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। पहले अनुमान था कि 5 दिनों के फर्स्ट वीकेंड में यह फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आंकड़े हो छुएगी, लेकिन अब जिस रफ्तार से देश और विदेश में कमाई हो रही है, यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है।