Pathaan Box Office Collection Day 27: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ ने 27वें दिन सोमवार को देश में जहां हिंदी वर्जन से 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, वहीं वर्ल्डवाइड इसने 4 करोड़ रुपये की कमाई की। यशराज की इस स्पाई-एक्शन फिल्म ने इसी के साथ देश में कुल 516.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से हिंदी वर्जन से 493.55 करोड़ रुपये कलेक्शन हुआ है, जबकि तमिल, तेलुगू वर्जन से इसने 27 दिनों में 23.37 करोड़ रुपये कमाए हैं। ‘पठान’ ने देश में जहां 27 दिनों में 623 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, वहीं विदेशों से 377 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
Pathaan Collection (Worldwide) Details
- 27 दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 1000 करोड़ रुपये
- 27 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्शन- 623 करोड़ रुपये
- 27 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन- 377 करोड़ रुपये
- 27 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्शन- 493.55 करोड़ रुपये
- 27 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 23.37 करोड़ रुपये
- 27 दिनों में देश में नेट कलेक्शन- 516.92 करोड़ रुपये
अब देश में 500 करोड़ क्लब की है तैयारी!
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ अब अपने चौथे हफ्ते में है। बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ और ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ जैसी दो नई रिलीज के बावजूद यह फिल्म अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। जिस तरह से फिल्म अभी भी हर दिन देश में करोड़ों में कमाई कर रही है, उम्मीद है कि यह देश में हिंदी वर्जन में भी जल्द ही 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेगी। ‘पठान’ हिंदी वर्जन में देश में ‘बाहुबली 2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ‘बाहुबली 2’ ने देश में हिंदी वर्जन से 510.56 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।
Pathaan Box Office Collection (Hindi) Daywise
पहला हफ्ता – 348.00 करोड़ रुपये (नौ दिन)
दूसरा हफ्ता – 90.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता – 44.90 करोड़ रुपये
शुक्रवार (24वां दिन) – 2.15 करोड़ रुपये
शनिवार (25वां दिन) – 3.25 करोड़ रुपये
रविवार (26वां दिन) – 4.00 करोड़ रुपये
सोमवार (27वां दिन) – 1.25 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 493.55 करोड़ रुपये
इसलिए ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ से भी बड़ी है ‘पठान’ की ये जीत
‘पठान’ की यह सुपर सक्सेस सही मायने में किसी भी फिल्म की असली जीत है। ऐसा इसलिए कि यह मूल रूप से एक हिंदी फिल्म है, जिसे तमिल-तेलुगू में रिलीज से कोई बड़ा फायदा नहीं मिला। इसके साथ ही यह विदेशों में भी किसी दूसरी स्थानीय वेब वार्ता में रिलीज नहीं हुई है। इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज से पहले जिस तरह सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग हुई, रिलीज के बाद सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई, ‘पठान’ ने अपनी कमाई की रफ्तार से अब सबकी बोलती बंद कर दी है। एक और दिलचस्प बात यह है कि सबसे ज्यादा कमाई की लिस्ट में जो भी टॉप-5 फिल्में हैं, वो सभी किसी न किसी हॉलीडे पर रिलीज हुई हैं। जबकि ‘पठान’ 26 जनवरी के मौके पर रिलीज जरूर हुई, लेकिन 26 की बजाय 25 जनवरी को रिलीज हुई और उस दिन कोई छुट्टी नहीं थी।
‘पठान वीक’ के कारण कमाई में हो सकता है फायदा
‘पठान’ के मेकर्स ने अभी भी फिल्म से अपनी उम्मीदें बनाई रखी है। देशभर में पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स चेन में ‘पठान वीक’ चल रहा है और गुरुवार तक सभी टिकटों के दाम 110 रुपये हैं। जबकि वीकेंड पर टिकट की कीमत 200 रुपये रखी गई है। अच्छी बात यह है कि ‘शहजादा’ और ‘एंट मैन 3’ ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हैं। ऐसे में ‘पठान’ के पास कम स्क्रीन्स में भी अभी कमाई करने का अच्छा मौका है।