आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर बालाजी फिल्म एंड प्रॉडक्शन हाउस (नोएडा) के बैनर तले ‘पहला प्यार’ नाम से एक रोमांटिक गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की कथा और निर्देशन ऋतुराज जी का है। इस गीत के बोल अभय राय ने लिखे हैं।
इस रोमांटिक गाने को गायक नावेद ने अपनी सुरीली आवाज़ दी। इसके अलावा कंचन और अंकित ने अपने अभिनय से इस गीत को सजाया है। यह गीत प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा है, जिसे 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया गया है।
‘पहला प्यार’ गीत के अलावा इन सितारों के अन्य प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं, जिनमें ‘सरपंची’, ‘बंजारा’, ‘महरबां हुआ दिल’ है।