नेहा मर्दा के गोद भराई की रश्म को पटना में आयोजित किया गया था, जिसमें उनका पूरा परिवार और दोस्त शामिल हुए। एक्ट्रेस ने फंक्शन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और लिखा, ‘हमारे छोटे से इंसान पर इतना प्यार बरसा है कि यह अविश्वसनीय और जादुई है। गोद भराई का फंक्शन किसी सपने की तरह महसूस हुआ, एक ऐसा एहसास जिसे मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी।’
गोद भराई में नेहा का लुक
नेहा के बेबी शॉवर की तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है। तस्वीरों में साफ नजर आता है कि एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल डे पर लैवेंडर कलर का गाउन पहन रखा है, जिसके साथ लाल रंग का एक नेकलेस भी कैरी किया है। अपने लुक में नेहा काफी कंफर्टेबल और खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बच्चे के लिए गाया गाना
गोद भराई के रश्म के बाद नेहा ने अपने पति के साथ इंद्रधनुष थीम पर बना केक काटा। इसके बाद वहां मौजूद सबने जमकर डांस भी किया। वहीं एक्ट्रेस स्पेशल डे के वीडियो में वह अपने होने वाले बच्चे के लिए ‘पल पल’ सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं। नेहा ने साल 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी। इनकी शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं। सालों बाद अब नेहा मां बनने के लिए एक्साइटेड हैं।