Vignesh Shivan ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 37वें बर्थडे सेलिब्रेशन से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने Nayanthara के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। विग्नेश शिवन ने लिखा, ‘प्यार से भरा हुआ बर्थडे। मेरी प्यारी फैमिली ने मुझे कमाल का सरप्राइज दिया। बुर्ज खलीफा के नीचे बर्थडे सेलिब्रेशन। मेरी वाइफ ने कमाल का सरप्राइज दिया। इससे बेहतर और स्पेशल कुछ नहीं हो सकता था। इस जिंदगी में इतने खूबसूरत पल देने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।’
पढ़ें: नयनतारा की इस अदा पर लट्टू हुए विग्नेश, शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर OUT
फोटो: Insta/wikiofficial
जून 2022 में शादी, ऐसी है नयनतारा-विग्नेश शिवन की लव स्टोरी
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 9 जून 2022 को शादी की थी। दोनों की शादी महाबशादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के अलावा बॉलीवुड से बोनी कपूर और शाहरुख खान, एआर रहमान शामिल हुए थे। वहीं नेटफ्लिक्स पर जल्द ही नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री रिलीज की जाएगी। इसमें उनके शादी के पलों को भी शामिल किया जाएगा।