30.1 C
New Delhi
Sunday, June 4, 2023

KBC: ‘7 दिन में अंडे फोड़ना सीखा, पानी गरम कर लेता हूं..’ अमिताभ बच्चन का कुकिंग टैलेंट सुन लोटपोट हुए विक्की

KBC: अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फिनाले वीक का आगाज हो चुका है। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने विक्की और कियारा के सामने अपने कुकिंग टैलेंट का खुलासा किया।
दरअसल, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ का प्रमोशन करने केबीसी के सेट पर पंहुचे। बातों ही बातों में अमिताभ ने विक्की और कियारा से कुकिंग के बारे में पूछा। विक्की ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें सिर्फ चाय बनाना आता है। इसपर अमिताभ ने दिल खोलकर कहा, ‘आपके और मेरे हालात एकदम सेम हैं।’ बिग बी और विक्की की मजेदार बातों ने कियारा को भी खूब हंसाया।

केबीसी का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘अमिताभ बच्चन जी, हमें लगता था कि आप अच्छे कुक होंगे, लेकिन आपके और विक्की कौशल के हालात एकदम सेम हैं।’

चौंक गए विक्की

अमिताभ की बात सुन विक्की भी चौंक जाते हैं और उन्हें बीच में टोकते हुए बड़े जोश से पूछते हैं, ‘सीरियसली सर?’ इसपर बिग बी की हंसी छूट जाती है और वह आगे कहते हैं, ‘शुक्र है! आप चाय बना लेते हैं, मैं तो केवल पानी गर्म कर सकता हूं।’

7 दिन में सीखा अंडे फोड़ना..

अमिताभ को इस बातचीत के दौरान विदेश ट्रिप का एक किस्सा याद आता है, जिसका जिक्र करते हुए वह आगे कहते हैं, ‘एक बार मैं विदेश गया हुआ था। वहां मुझे अकेले ही रहना था। तब मैंने अंडा बनाना सीखा। लेकिन मुझे अंडा फोड़ना सीखने में 7 दिन लग गए। कभी इधर गिर जाए कभी उधर गिरे, ये तो हालात थे।’ अमिताभ की बातों को सुन केबीसी के सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगे। वहीं अमिताभ को भी अपनी हालत पर हंसी आ गई।

विक्की-कियारा की फिल्म

विक्की-कियारा की फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों को विक्की- कियारा और भूमि की एक्टिंग भी काफी पसंद आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles