केबीसी का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘अमिताभ बच्चन जी, हमें लगता था कि आप अच्छे कुक होंगे, लेकिन आपके और विक्की कौशल के हालात एकदम सेम हैं।’
चौंक गए विक्की
अमिताभ की बात सुन विक्की भी चौंक जाते हैं और उन्हें बीच में टोकते हुए बड़े जोश से पूछते हैं, ‘सीरियसली सर?’ इसपर बिग बी की हंसी छूट जाती है और वह आगे कहते हैं, ‘शुक्र है! आप चाय बना लेते हैं, मैं तो केवल पानी गर्म कर सकता हूं।’
7 दिन में सीखा अंडे फोड़ना..
अमिताभ को इस बातचीत के दौरान विदेश ट्रिप का एक किस्सा याद आता है, जिसका जिक्र करते हुए वह आगे कहते हैं, ‘एक बार मैं विदेश गया हुआ था। वहां मुझे अकेले ही रहना था। तब मैंने अंडा बनाना सीखा। लेकिन मुझे अंडा फोड़ना सीखने में 7 दिन लग गए। कभी इधर गिर जाए कभी उधर गिरे, ये तो हालात थे।’ अमिताभ की बातों को सुन केबीसी के सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगे। वहीं अमिताभ को भी अपनी हालत पर हंसी आ गई।
विक्की-कियारा की फिल्म
विक्की-कियारा की फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों को विक्की- कियारा और भूमि की एक्टिंग भी काफी पसंद आई है।