15.1 C
New Delhi
Thursday, December 7, 2023

Karan Johar: करण जौहर के लाखों के ‘कॉफी विद करण’ वाले हैंपर में क्या-क्या होता है?

Karan Johar: ‘कॉफी विद करण’ के अब तक जितने भी सीजन आए हैं, उनमें हर किसी के मन में सबसे ज्यादा उत्सुकता उस हैंपर को लेकर रही है, जो शो में आए सिलेब्रिटीज को दिया जाता है। ‘कॉफी विद करण’ में जो भी सेलेब्स आते हैं, उनसे रैपिड फायर राउंड में कुछ मसालेदार सवाल पूछे जाते हैं। उस राउंड में भी जीतता है, उसे ‘कॉफी हैंपर’ दिया जाता है। कॉफी हैंपर पाकर सेलेब्स ही ऐसे रिएक्ट करते हैं कि जैसे उन्हें पता नहीं क्या मिल गया है।

Koffee Hamper में असल में कॉफी होती है या कुछ और? इससे Karan Johar ने पर्दा उठा दिया है। करण जौहर ने एक वीडियो में अपने ‘कॉफी हैंपर’ बॉक्स को अनबॉक्स किया और दिखाया कि उसमें क्या-क्या चीजें होती हैं। ‘कॉफी हैंपर’ में जो चीजें होती हैं, उनके बारे में आप जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे।

Karan Johar : करण जौहर बोले- गुडबाय ट्विटर, यूजर्स ने कहा- शांति चाहते हो तो ‘कॉफी विद करण’ वाला कचरा भी हटा दो
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कॉफी विद करण 7’ का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में करण जौहर दिखा रहे हैं कि उनके कॉफी हैंपर में क्या-क्या है। इसमें उनके ब्रांड Tyaani की जूलरी के अलावा मार्शल एक्शन II के स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, Amazon Echo Show 10, Vahdam Tea and Tea Maker Set, Neuhaus Chocolates’ Collection Discovery Box, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग जैसी कई चीजें हैं।

navbharat timesKaran Johar Video: करण जौहर का गाना सुन दोनों बच्चों ने बंद किए अपने कान, वीडियो देख महीप कपूर की छूट गई हंसी
साल 2000 में शुरू हुआ था ‘कॉफी विद करण’, जल्द आएगा 8वां सीजन

इस कॉफी हैंपर में कुछ और गुडीज भी हैं, जिन्हें करण जौहर ने दिखाने से इनकार कर दिया। लेकिन बताया कि इसमें एक मोबाइल फोन, परफ्यूम की बोतलें और शैंपेन की एक बोतल है। करण जौहर ने 2000 में ‘कॉफी विद करण’ लॉन्च किया था। इस साल यानी सातवें सीजन में करण के शो में करीना कपूर खान, आमिर खान, सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, विजय देवरकोंडा और कृति सेनन व टाइगर श्रॉफ नजर आए। जल्द ही ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन आएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles