28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Kantara Box Office: वर्ल्‍डवाइड 150 करोड़ पार पहुंची फिल्‍म

कन्‍नड़ फिल्‍म ‘कांतारा’ का बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा कायम है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्‍म अपने मूल कन्‍नड़ वेब वार्ता में 30 सितंबर को रिलीज हुई, जबकि हिंदी, तमिल और तेलुगू में इसे बीते शुक्रवार का रिलीज किया गया है। दिलचस्‍प है कि सोमवार तक इस फिल्‍म ने देशभर में सभी चार वेब वार्ताओं में 119.19 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। हालांकि, हिंदी में फिल्‍म को रिलीज के साथ बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है, लेकिन फिर भी चार दिनों में इसने 9.27 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
Kantara एक पीरियड-एक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍म है। इस फिल्‍म में लीड रोल में ऋषभ शेट्टी हैं। उन्‍होंने ही फिल्‍म की कहानी भी लिखी है और इसे डायरेक्‍ट भी किया है। सोमवार को इस फिल्‍म ने देशभर में 8.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से कन्‍नड़ में सबसे अध‍िक 3.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि Box Office पर हिंदी वर्जन से 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हुआ है। फिल्‍म ने तेलुगू में 3 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि तमिल वर्जन से कमाई 25 लाख रुपये है।

‘कांतारा’ को कन्‍नड़ में रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं। 18 दिनों में इस फिल्‍म ने अपनी मूल वेब वार्ता में 97.87 करोड़ रुपये का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन कर लिया है। ‘KGF 2’ के बाद इसे कन्‍नड़ की एक और बेहतरीन फिल्‍म बताया जा रहा है। दिलचस्‍प है कि होंबले फिल्‍म्‍स के बैनर तले ही ‘कांतारा’ और ‘केजीएफ 2’ दोनों का निर्माण हुआ है। IMDb पर भी इस फिल्‍म का जलवा है, वहां मौजूदा वक्‍त में 9.4 रेटिंग के साथ ‘कांतारा’ भारत की नंबर-1 फिल्‍म बन चुकी है।

‘कांतारा’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

18 दिनों में देश में कुल कमाई 119.19 करोड़ रुपये
18 दिनों में कन्‍नड़ में कुल कमाई 97.87 करोड़ रुपये
4 दिनों में हिंदी में कुल कमाई 9.27 करोड़ रुपये
4 दिनों में तेलुगू में कुल कमाई 11.00 करोड़ रुपये
4 दिनों में तमिल में कुल कमाई 1.05 करोड़ रुपये
‘कांतारा’ की वर्ल्‍डवाइर्ड कमाई 152 करोड़ रुपये

‘कांतारा’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन भी 18 दिनों में 152 करोड़ रुपये है। इस फिल्‍म ने विदेशों में अब तक 11.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। ग्‍लोबल मार्केट में भी यह फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्‍म सबसे अध‍िक कमाई कन्‍नड़ वर्जन से कर रही है। फिल्‍म को लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है। यानी बॉक्‍स ऑफिस पर यह लंबा टिकेगी। सोमवार को कामकाजी दिन होने के बावजूद कन्‍नड़ वर्जन में इसकी ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 39 परसेंट के करीब रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles