28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

‘काश आप लौट आतीं…’ रुला देगा महेश बाबू की बेटी का पोस्ट, नम्रता ने सास को यूं दी विदाई

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेश की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थीं और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मां की मौत से महेश बाबू टूट गए। उनकी बेटी सितारा फूट-फूटकर रोती दिखीं। बीवी नम्रता भी सिसकती नजर आईं। इंदिरा देवी को अंतिम विदाई देने के बाद पूरी फैमिली ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। महेश बाबू, उनकी बेटी सितारा और नम्रता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस इस दुख की घड़ी में एक्टर और उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

महेश बाबू ने मां इंदिरा देवी (Mahesh Babu Mother Indira Devi) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी फोटो शेयर की। इसे शेयर करते हुए साउथ सुपरस्टार ने कुछ नहीं लिखा है, बल्कि दिल वाले इमोजी बनाए हैं। साफ जाहिर है कि वो अपनी मां की मौत से बहुत दुखी हैं। उनके इस पोस्ट पर सिलेब्स के साथ फैंस ने कॉमेंट किया है। एक फैन ने लिखा, ‘मजबूत बने रहें, हम आपके साथ हैं।’

नम्रता ने सास पर बरसाया ढेर सारा प्यार

महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar Insta Post) ने अपनी सास के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम आपको बहुत ज्यादा याद करेंगे… आप मेरी यादों में हैं और आपने मुझे जो प्यार दिया है… मैं उसे आपके बेटे और पोता-पोती पर बरसाऊंगी। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं मम्मी। आपको ढेर सारा प्यार।’

सितारा ने लिखा- काश वापस लौट आतीं

महेश बाबू की बेटी सितारा (Mahesh Babu Daughter) अपनी दादी के बहुत करीब थीं। वो दादी को अंतिम विदाई देते समय फूट-फूटकर रोई भी थीं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘मुझे आपकी याद आएगी नैनाम्मा… काश आप लौट आतीं।’

महेश बाबू के बेटे का भावुक पोस्ट

महेश बाबू के बेटे गौतम (Mahesh Babu Son) ने दादी की पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो उनके बारे में सोच रहे हैं और सारी पुरानी यादों को याद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वो हमेशा उनके साथ ही रहेंगी।

navbharat timesMahesh Babu Mother Death: मां के निधन से बुरी तरह टूटे महेश बाबू, लंबी बीमारी के बाद ली आखिरी सांस
महेश बाबू हो गए थे इमोशनल

Mahesh Babu Emotional Video: मां को अंतिम विदाई देते समय और बेटी को संभालते-संभालते खुद महेश बाबू भी बहुत इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखें नम हो गई थीं। उन्हें टूटा देखकर फैंस की भी आंखों में आंसू आ गए।

पिछले कुछ हफ्तों से बीमार थीं इंदिरा देवी

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा देवी (Mahesh Babu mother Indira Devi dies) पिछले कुछ हफ्तों से बीमार थीं। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। 28 सितंबर की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। महेश बाबू अपनी मां के बहुत करीब थे।

महेश बाबू के पिता ने की थी दो शादियां

महेश बाबू के पिता कृष्णा (Mahesh Babu Father) ने दो शादियां की थीं। पहले उनकी शादी इंदिरा देवी से हुई थी, जिनसे पांच बच्चे हुए- महेश बाबू, रमेश बाबू और तीन बेटियां। इसके बाद उनकी साउथ एक्ट्रेस विजया निर्मला से सेट पर मुलाकात हुई और वो अपना दिल दे बैठे। उन्होंने इंदिरा को तलाक देकर विजया से दूसरी शादी की। पति से अलग होने के बाद इंदिरा अकेले ही रहती थीं। महेश बाबू के भाई रमेश का भी इसी साल निधन हो गया था। फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो इस मुश्किल घड़ी से जल्द उबर पाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles