12.1 C
New Delhi
Thursday, December 7, 2023

हसन मिन्‍हाज की प्रियंका चोपड़ा ने निकाली हेकड़ी! कॉमेडियन को भारी पड़ा मलाला का मजाक उड़ाना

कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज को नोबेल प्राइज विनर मलाला युसूफजई का मजाक बनाना भारी पड़ गया है। मलाला की दोस्‍त और हिंदुस्‍तान की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हसन मिन्‍हाज की हेकड़ी कम कर दी है। हसन मिन्‍हाज ने पिछले दिनों एक स्‍टैंडअप वीडियो शेयर कर कहा था मलाला इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें फॉलो करती हैं, लेकिन शायद वह कभी पाकिस्‍तानी कार्यकर्ता और फॉलो बैक नहीं करेंगे। दिलचस्‍प है कि इसके बाद मलाला ने हसन को अनफॉलो कर दिया। अब प्रियंका चोपड़ा ने भी कॉमेडियन इंस्‍टाग्राम पर अनफॉलो करते हुए मलाला को सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं, प्रियंका ने हसन मिन्‍हाज को ‘छोटी सोच’ का आदमी बता दिया है।

यह पूरा माजरा Hasan Minhaj के एक इंस्टाग्राम पोस्‍ट से शुरू हुआ। हसन ने यह नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चीजें अब हाथ से बाहर जा रही हैं…’ यह वीडियो हसन के एक अपकमिंग शो का प्रमोशन लग रहा है, जिसका टाइटल है ‘मलाला क्लैप्स बैक।’ वीडियो में हसन कहते हैं, ‘4 अक्टूबर को मैंने नोबेल पीस प्राइज विनर Malala Yousafzai का मजाक बनाया था। मैंने कहा कि वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और मैं उन्‍हें फॉलो नहीं करता। फिर 5 अक्टूबर को जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्‍होंने अपने लोगों से पूछा और फिर मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। आई एम सॉरी मलाला, मुझे फॉलो कर लो। हालांकि मुझे नहीं पता कि मैं आपको फॉलो करूंगा या नहीं। मैं उस हद तक छोटा आदमी हूं।’

प्रियंका चोपड़ा ने हसन मिन्‍हाज को कहा- छोटी सोच वाला
अब हसन मिन्‍हाज के इसी वीडियो पर पलटवार करते हुए Priyanka Chopra ने अपनी सहेली मलाला को सपोर्ट किया है। प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर स्‍क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह हसन मिन्‍हाज को अनफॉलो कर चुकी हैं। जबकि हसन उन्‍हें फॉलो करते हैं। प्रियंका ने इसके साथ स्‍टोरी पर लिखा है, ‘वही लड़की, वही मलाला! जरा सोचिए कि उन्‍होंने खुद के (हसन) फनी होने से ज्‍यादा अपनी छोटी सोच को ज्‍यादा जरूरी समझा।’

प्रियंका चोपड़ा का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट

navbharat timesPriyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर, ब्रेसलेट से भी खूबसूरत दिखी मेहंदी
हसन ने प्रियंका और निक की शादी का उड़ाया था मजाक
वैसे, प्रियंका चोपड़ा का हसन मिन्‍हाज पर यह गुस्‍सा नया नहीं है। कॉमेडियन ने अपने एक स्टैंडअप के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का मजाक बनाया था। उन्होंने प्रियंका की शादी को फर्जी बताया था। दिलचस्‍प है कि अब हसन मिन्‍हाज को उनके फॉलोअर्स भी ट्विटर पर कोस रहे हैं। यूजर्स ने भी मलाला को ही सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘लगता है अगले नेटफ्लिक्स स्‍पेशल का नाम ‘हसन मिन्हाज: छोटी सोच का राजा’ होगा। एक अन्य ने लिखा, ‘जितना मुझे आपके कॉमेडी के ब्रांड से प्यार है, यह उतना ही बुरा मजाक था। मुझे लगता है कि आपको मलाला को फॉलो करना चाहिए वह महिलाओं के शिक्षा के अधिकार के लिए दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं।’

malala

मलाला युसूफजई ने भी शेयर किया पोस्‍ट

navbharat timesPriyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा पर भड़के यूजर्स और एक्ट्रेस को बता दिया ‘ढोंगी’, जानिए क्या है पूरा मामला
मलाला ने भी शेयर किया हसन का पोस्‍ट
इस बीच मलाला युसूफजई ने भी हसन मिन्‍हाज के वीडियो पोस्‍ट को इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया। मलाला ने लिखा, ‘सभी का शुक्रिया, जिन्‍होंने मुझे यह भेजा, क्‍योंकि अब मैं इन्‍हें फॉलो नहीं करती।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles