रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट और फेमस डांसर गोरी नागोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शो में अक्सर चटक-मटक कपड़े पहनने वाली और स्टाइलिश दिखने वाली गोरी को पहली बार घर के अंदर हिजाब पहने देखा गया। शो के लाइव फीड में उन्हें हिजाब में स्पॉट किया गया। उन्हें देखकर टीना दत्ता ने जो रिएक्शन दिया, वो बहुत ही प्यारा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में गोरी नागोरी (Gori Nagori) हिजाब पहनकर बाथरुम के बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। तभी वहां पहले से मौजूद टीना दत्ता उन्हें देखकर कहती हैं, ‘ओह नाइस, सो क्यूट।’ फिर वो पूछती हैं कि आज कुछ है क्या। फिर नागोरी जवाब में कहती हैं, ‘नहीं’। इसके बाद टीना फिर उन्हें क्यूट कहती हैं। गोरी का ये अवतार फैंस को पसंद आ रहा है। वो उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक भी गए।
गोरी नागोरी का असली नाम
बता दें कि गोरी नागोरी पॉप्युलर डांसर हैं। वो कई राजस्थानी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनका जन्म मुस्लिम फैमिली में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम गोरी मलिक है।
गोरी का परिवार भी था उनके खिलाफ
गोरी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फैमिली उनके खिलाफ थी। उन्होंने कहा था, ‘एक समय था, जब बहुत मुश्किल दौर था। मुझे कई लोगों से लड़ना पड़ा था। मैं बहुत जिद्दी थी, इसलिए मैंने कभी अपने हाथ पीछे नहीं खींचे। मुझे याद है कि लोगों के कॉल आते थे और वो कहते थे कि मैं मुस्लिम हूं और मुझे डांसर नहीं बनना चाहिए। ये प्रोफेशन छोड़ देना चाहिए।’