28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

मशहूर कॉमेडियन मयिलसामी का निधन, लगातार झटकों से बुरी तरह टूटी फिल्म इंडस्ट्री

चेन्नई, (वेब वार्ता)। फिल्म इंडस्ट्री को एक बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां हाल ही ‘मिर्जापुर’ और ‘अलिफ लैला’ एक्टर शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन हो गया, वहीं जूनियर एनटीआर के कजन तारक रतना का भी निधन हो गया। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री इस दुख से उबरी भी नहीं थी कि अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन आर. मयिलसामी का निधन हो गया है। मयिलसामी ने 19 फरवरी को आखिरी सांस ली। वह 57 साल के थे। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर मयिलसामी के निधन की पुष्टि की और जानकारी दी एक्टर को कुछ बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद परिवार उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर भागा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साउथ इंटस्ट्री में शोक की लहर
अभिनेता की मृत्यु के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साउथ सिनेमा के कई सितारे उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और अभिनेता के निधन पर शोक जता रहे हैं। कॉमेडियन सालिग्रामम में रह रहे थे। अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार को लोग उनको चेन्नई के बोरूर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए थे, लेकिन तब तक पहले ही उनका निधन हो चुका था।

फिल्मी करियर
मायिलसामी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने विवेक और वडिवेलु सहित हास्य कलाकारों के साथ 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। मायिलसामी ने कंचना (2011), वेदालम (2015), गिल्ली (2004), वीरम (2014), कंचना-2 (2015), कसु मेला कसु (2018) समेत विभिन्न फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। कॉमेडियन ने 2021 के विधानसभा चुनाव में विरुगंबक्कम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था। मायिलसामीन केवल हास्य कलाकार नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई बेहतरीन चरित्र भूमिकाएं भी निभाई थीं। फिल्मों के अलावा मायिलसामी ने टीवी शो भी किया था। उन्होंने Lollupa को होस्ट भी किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles