14 अक्टूबर को रिलीज होगी Double XL, ‘डॉक्टर जी’ से टक्कर
‘डबल एक्सएल’ के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने कई किलो वजन बढ़ाया ताकि वो किरदारों में फिट हो सकें। फिल्म में एक्टर जहीर इकबाल भी नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में जहीर इकबाल ने बताया था कि हुमा और सोनाक्षी ने फिल्म के लिए करीब 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया था। इसके लिए उन्होंने खूब दबाकर खाया और डाइट बढ़ा ली थी। ‘डबल एक्सएल’ को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। उसी दिन आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर ‘डॉक्टर जी’ भी रिलीज होगी।