एमएक्स प्लेयर’ अपने ओरिजिनल सीरीज़ ‘धारावी बैंक’ के टीजर की शुरुआत धमाकेदार दृश्यों के साथ होती है। शुरुआत होती है अन्ना यानी सुनील शेट्टी के गजब के अंदाज में। तो बाइक पर फर्राटा भरते वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी दमदार दिखते हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
कौन किस रोल में
वेब सीरीज में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने थलाइवन की भूमिका निभाई है, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के किंगपिन में शामिल हैं। उनके ही इशारों पर वहां हर गतिविधि को अंजाम दिया जाता है। अब इस चैप्टर को खत्म करने के लिए विवेक आनंद ओबेरॉय (Vivek Anand Oberoi) उर्फ पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर की एंट्री होती है। जो अपराध को खत्म करने का अथक प्रयास करते हैं। अब दोनों में से जीत किसकी होगी इसे देखने के लिए दर्शकों को वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार करना होगा।
डायरेक्टर कौन हैं
‘धारावी बैंक’ को जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है जिसे डायरेक्टर समित कक्कड़ ने निर्देशित किया है। फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर टीजर के साथ ये उम्मीद जरूर दी है कि जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज होगा और इस महीने के अंत तक वेब सीरीज भी स्ट्रीम हो जाएगी।