23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Brahmastra Worldwide Collection: ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने सलमान खान की ‘किक’ को पछाड़ा, 18 दिन बाद अब ये है हाल

Brahmastra Worldwide Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ अपने तीसरे हफ्ते में हैं। नेशनल सिनेमा डे के बूते जहां शुक्रवार को इस फिल्‍म ने तगड़ा कलेक्‍शन किया, वहीं अब तीसरे सोमवार को फिल्‍म की कमाई की रफ्तार धीमी हो चली है। देशभर में जहां फिल्‍म की कुल कमाई अब 253.08 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह 400 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली है। इस फिल्‍म ने दुनियाभर में 378.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी के साथ इसने सलमान खान की ‘किक’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। ‘किक’ ने वर्ल्‍डवाइड 377 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के निशाने पर अब शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ है, जिसने वर्ल्‍डवाइड 385 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Ayan Mukerji के डायरेक्‍शन में बनी Brahmastra के कलेक्‍शन को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बहुत कंफ्यूजन है। इस फिल्‍म की कमाई के कई आंकड़े बताए जा रहे हैं। जबकि असल में इस फिल्‍म ने देश में Box Office सभी पांच वेब वार्ताओं में सोमवार को 18वें दिन तक 253.08 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। सिर्फ हिंदी वर्जन में फिल्‍म का नेट कलेक्‍शन 18 दिनों में 226.53 करोड़ रुपये है। जबकि देशभर में फिल्‍म का ग्रॉस कलेक्‍शन 272.98 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 106 करोड़ रुपये है। इस तरह देश और विदेशों में क्रॉस कलेक्‍शन को मिलाकर वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म की कुल कमाई 378.98 करोड़ रुपये है।

Brahmastra Worldwide Collection का हिसाब
देशभर में ग्रॉस कमाई – 272.98 करोड़ रुपये
विदेशों में ग्रॉस कमाई – 106.00 करोड़ रुपये
वर्ल्‍डवाइड कुल कमाई – 378.98 करोड़ रुपये

सोमवार से दर्शक तो बढ़े, लेकिन कमाई हुई कम
देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 18वें दिन सोमवार को ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई देखकर यही लग रहा है कि अब कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है। अपने तीसरे वीकेंड में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्‍म ने कुल मिलाकर शानदार 23.12 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को इस फिल्‍म ने सभी पांच वेब वार्ताओं में 6.30 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि सोमवार को इसकी कमाई घटकर 1.96 करोड़ रुपये हो गई है। नवरात्र के मौके पर ऑफर के तहत थ‍िएटर्स में टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है। ऐसे में सिनेमाघर आने वाले दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है, लेकिन कीमत कम होने के कारण कमाई कम हुई है। सोमवार को इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन में 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह हिंदी में कुल कमाई अब 226.53 करोड़ रुपये हो गई है।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी पांच वेब वार्ताओं में)

पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.79 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 6.03 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.30 करोड़ रुपये
18वां दिन सोमवार 1.96 करोड़ रुपये
कुल कमाई सभी पांच वेब वार्ताओं में 253.08 करोड़ रुपये

‘विक्रम वेधा’ और ‘पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन 1’ से है खतरा!
पौराण‍िक कथाओं से प्रेरित इस साइंटिफिक-फिक्‍शन फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्‍म भले ही साल 2022 की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म बन गई है, लेकिन इसे हिट का टैग मिलना मुश्‍क‍िल है। इसके लिए फिल्‍म को कम से कम 450 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करना होगा। जबकि शुक्रवार, 30 सितंबर को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हो रही दोनों नई फिल्‍मों से ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई को नुकसान की पूरी उम्‍मीद है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ और मण‍िरत्‍नम की ‘पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन पार्ट-1’ इन दोनों ही फिल्‍मों का बाजार बढ़‍िया माना जा रहा है। ऐसे में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के पास खुलकर कमाई करने के लिए गुरुवार तक का ही वक्‍त है।

हिंदी वेब वार्ता में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई

पहला दिन शुक्रवार 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 14 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगवार 11.25 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 9.50 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 8.50 करोड़ रुपये
8वां दिन शुक्रवार 9.75 करोड़ रुपये
9वां दिन शनिवार 14.00 करोड़ रुपये
10वां दिन रविवार 15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन सोमवार 04.50 करोड़ रुपये
12वां दिन मंगलवार 03.50 करोड़ रुपये
13वां दिन बुधवार 03.40 करोड़ रुपये
14वां दिन गुरुवार 03.18 करोड़ रुपये
15वां दिन शुक्रवार 10.07 करोड़ रुपये
16वां दिन शनिवार 5.95 करोड़ रुपये
17वां दिन रविवार 6.22 करोड़ रुपये
18वां द‍िन सोमवार 1.85 करोड़ रुपये
कुल हिन्दी वेब वार्ता में 226.53 करोड़ रुपये

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles