डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज हुए 26 दिन बीत गए हैं। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फैंटेसी फिल्म की कमाई सबसे अधिक चर्चा में रही है। फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये है और 25 दिन में इस फिल्म ने सोमवार तक वर्ल्डवाइड 425 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मंगलवार को सिनेमाघरों में फिल्म का 26वां दिन था। देश में पांच वेब वार्ताओं में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ ने मंगलवार को देश में 70 लाख रुपये का बिजनस किया है। इस तरह देश में फिल्म की कुल कमाई अब 26 दिनों में 263.10 करोड़ रुपये हो गई है।
पौराणिक कथाओं को आधार बनाकर बनी Brahmastra में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और कैमियो रोल में शाहरुख खान भी हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है Box Office पर अब यह फिल्म अपने आखिरी दौर में है। हॉलीवुड में मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की तरह अयान मुखर्जी भी ‘ब्रह्मास्त्र ट्रायलॉजी’ बनाने वाले हैं। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिवा’ इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। अयान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की जानकारी देते हुए पोस्ट किया। उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि ‘ब्रह्मास्त्र अब वर्ल्डवाइड 2022 की नंबर-1 हिंदी फिल्म है।’
हिंदी वर्जन में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कमाए 235.76 करोड़ रुपये
देश में ‘ब्रह्मास्त्र’ अब सिर्फ हिंदी वर्जन में ही कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 26 दिनों में मंगलवार तक हिंदी वर्जन से 235.76 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अपने चौथे वीकेंड में भी फिल्म ने लाखों से ऊपर उठकर करोड़ों में कमाई की है। रविवार को फिल्म ने हिंदी में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक फिल्म ने तीन दिनों में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।‘ब्रह्मास्त्र’ के HIT और FLOP का कंफ्यूजन करें दूर
‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सबसे बड़ा कंफ्यूजन लोगों में यह है कि इस फिल्म को हिट कहा जाए या नहीं। दिलचस्प है कि इस फिल्म ने भले ही वर्ल्डवाइड 425 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। या फिर देश में इसने 263.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, बावजूद इसके इसे हिट फिल्म नहीं माना जा सकता। इसका बड़ा कारण फिल्म का महाबजट है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपये का है। ऐसे में फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए बजट से कम से कम 450-500 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करना होगा। अभी जो कमाई अयान मुखर्जी ने बताई है वह फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है। ग्रॉस कलेक्शन में टिकट पर लगने वाले टैक्स और बाकी खर्च भी जुड़े होते हैं। जबकि नेट कलेक्शन किसी भी फिल्म से मेकर्स को हुई असली कमाई होती है।
‘ब्रह्मास्त्र’ के नेट कलेक्शन और ग्रॉस कलेक्शन का हिसाब
26 दिनों में देश में नेट कलेक्शन 263.10 करोड़ रुपये 26 दिनों में हिंदी वर्जन नेट कलेक्शन 235.76 करोड़ रुपये 25 दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 425 करोड़ रुपये 25 दिनों में वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन 318 करोड़ रुपये (करीब) 25 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन 112 करोड़ रुपये 25 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्शन 313 करोड़ रुपये मेकर्स के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 25 दिनों में 425 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। आम तौर पर ग्रॉस कलेक्शन में से लगभग 25 परसेंट कटौती कर दी जाए तो यह फिल्म का नेट कलेक्शन होता है। यानी इस लिहाज से देखें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अभी तक वर्ल्डवाइड करीब 318 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यानी फिल्म और एवरेज कहलाने के लिए अभी अपने मूल बजट भी कमाई करने के लिए मेहनत करनी होगी।
2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
बॉलीवुड के लिए 2022 के बीते 9 महीने मुश्किलों भरे रहे हैं। ‘भूल भुलैया 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ तीसरी फिल्म है, जिसने सिनेमाघरों में कमाई की है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड और देसी बॉक्स ऑफिस दोनों ही मामले में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, पैन इंडियन फिल्मों की बात करें तो यह यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘RRR’ से बहुत पीछे है।‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (सभी पांच वेब वार्ताओं में)
पहला दिन शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये दूसरा दिन शनिवार 41.36 करोड़ रुपये तीसरा दिन रविवार 44.8 करोड़ रुपये चौथा दिन सोमवार 15.5 करोड़ रुपये 5वां दिन मंगलवार 12.50 करोड़ रुपये 6ठा दिन बुधवार 10.53 करोड़ रुपये 7वां दिन गुरुवार 9.00 करोड़ रुपये 8वां दिन शुक्रवार 10.53 करोड़ रुपये 9वां दिन शनिवार 15.50 करोड़ रुपये 10वां दिन रविवार 16.30 करोड़ रुपये 11वां दिन सोमवार 04.77 करोड़ रुपये 12वां दिन मंगलवार 04.00 करोड़ रुपये 13वां दिन बुधवार 03.57 करोड़ रुपये 14वां दिन गुरुवार 03.17 करोड़ रुपये 15वां दिन शुक्रवार 10.79 करोड़ रुपये 16वां दिन शनिवार 6.03 करोड़ रुपये 17वां दिन रविवार 6.30 करोड़ रुपये 18वां दिन सोमवार 1.96 करोड़ रुपये 19वां दिन मंगलवार 1.88 करोड़ रुपये 20वां दिन बुधवार 1.75 करोड़ रुपये 21वां दिन गुरुवार 1.52 करोड़ रुपये 22वां दिन शुक्रवार 70 लाख रुपये 23वां दिन शनिवार 1.25 करोड़ रुपये 24वां दिन रविवार 1.60 करोड़ रुपये 25वां दिन सोमवार 62 लाख रुपये 26वां दिन मंगलवार 70 लाख रुपये कुल कमाई सभी पांच वेब वार्ताओं में 263.10 करोड़ ‘ब्रह्मास्त्र’ के शानदार VFX ने बढ़ाया बजट
अयान मुखर्जी ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म तीन पार्ट में बनना है, इसलिए तीनों पार्ट के VFX के कारण इसका बजट तीन गुना हो गया है। यानी जो VFX बने हैं, उनका इस्तेमाल दूसरी और तीसरी फिल्म में भी होगा। दिलचस्प बात यह भी है कि फिल्म के स्क्रीनप्ले की जितनी आलोचना हुई, उतनी ही तारीफ इसके VFX की भी हुई है। खैर, ‘ब्रह्मास्त्र’ से एक बात अच्छी यह जरूर हुई है कि जो दर्शक सिनेमाघरों से अब तक रुठे हुए नजर आ रहे थे, वह इस फिल्म और नेशनल सिनेमा डे के कारण थिएटर्स तक पहुंचे।हिंदी वेब वार्ता में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई
पहला दिन शुक्रवार 32 करोड़ रुपये दूसरा दिन शनिवार 38 करोड़ रुपये तीसरा दिन रविवार 41.5 करोड़ रुपये चौथा दिन सोमवार 14 करोड़ रुपये 5वां दिन मंगवार 11.25 करोड़ रुपये 6ठा दिन बुधवार 9.50 करोड़ रुपये 7वां दिन गुरुवार 8.50 करोड़ रुपये 8वां दिन शुक्रवार 9.75 करोड़ रुपये 9वां दिन शनिवार 14.00 करोड़ रुपये 10वां दिन रविवार 15.50 करोड़ रुपये 11वां दिन सोमवार 04.50 करोड़ रुपये 12वां दिन मंगलवार 03.50 करोड़ रुपये 13वां दिन बुधवार 03.40 करोड़ रुपये 14वां दिन गुरुवार 03.18 करोड़ रुपये 15वां दिन शुक्रवार 10.07 करोड़ रुपये 16वां दिन शनिवार 5.95 करोड़ रुपये 17वां दिन रविवार 6.22 करोड़ रुपये 18वां दिन सोमवार 1.85 करोड़ रुपये 19वां दिन मंगलवार 1.65 करोड़ रुपये 20वां दिन बुधवार 1.50 करोड़ रुपये 21वां दिन गुरुवार 1.35 करोड़ रुपये 22वां दिन शुक्रवार 0.56 लाख रुपये 23वां दिन शनिवार 1.25 करोड़ रुपये 24वां दिन रविवार 1.60 करोड़ रुपये 25वां दिन सोमवार 62 लाख रुपये 26वां दिन मंगलवार 70 लाख रुपये कुल हिन्दी वेब वार्ता में 231.59 करोड़ रुपये