रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra OTT Release Date) मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की, लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है और दिवाली से ठीक एक दिन पहले फैंस को गिफ्ट मिलने जा रहा है, क्योंकि ये 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
कई वेब वार्ताओं में स्ट्रीम होगी मूवी
हालांकि, इसको लेकर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्म थियेटर रिलीज के दो महीने के अंदर ही OTT पर आ जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक और तारीख सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि ये 4 नवंबर को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी स्ट्रीम होगी।
वर्ल्डवाइड की थी इतनी कमाई
Brahmastra एक एडवेंचर ड्रामा मूवी है, जोकि ट्रायोलॉजी है। एक तरफ जहां बैक टू बैक बॉलीवुड मूवीज फ्लॉप हो रही थीं, तब इस हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म किया। फिल्म ने 25 दिन में वर्ल्डवाइड 425 करोड़ रुपये की कमाई की।
दूसरे पार्ट में होंगे आमिर खान?
‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही है। ये भी बताया जा रहा है कि पहली मूवी में शाहरुख खान ने कैमियो किया था तो इसके दूसरे पार्ट में आमिर खान अहम रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही शिवा (रणबीर कपूर) के पैरेंट्स के रूप में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आ रहा है। अयान ने साल 2011 में फिल्म की कहानी लिखनी शुरू की थी। इसका दूसरा पार्ट साल 2025 तक आएगा।