36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

Box Office: पांच दिन में ही लुट गई, बर्बाद हो गई ‘कुत्ते’, हिंदी में विजय की ‘वारिसु’ का भी हुआ गुड़-गोबर

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘कुत्ते’ अपनी आख‍िरी सांसें गिन रही है। तब्‍बू और अर्जुन कपूर की यह फिल्‍म डिजास्‍टर साबित हुई है। सोमवार के बाद मंगलवार को एक बार फिर फिल्‍म की कमाई बेहद बुरी रही है। 5वें दिन इस फिल्‍म ने महज 30 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह पांच दिनों में अब फिल्‍म की कुल कमाई महज 3.90 करोड़ रुपये हो पाई है। जैसे हालात हैं, यह फिल्‍म पहले हफ्ते में 5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाएगी। सिनेमाघरों से हिंदी के दर्शकों की बढ़ती दूरी पर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का भी असर हुआ है। यही कारण है कि बॉलीवुड के साथ ही साउथ की ‘वारिसु’ भी हिंदी वर्जन में 5 दिनों में ही फ्लॉप साबित हुई है। थलपति विजय की ‘वारिसु’ ने पांच दिनों में हिंदी वर्जन से सिर्फ 4.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।

दिलचस्‍प है कि 25 जनवरी को ‘पठान’ की रिलीज को देखते हुए इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कोई नई फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की ‘कुत्ते’ के पास खुलकर कमाई करने का पूरा मौका था। लेकिन दर्शकों ने जिस तरह से फिल्‍म को खारिज किया है, इस फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई 10 करोड़ रुपये भी पहुंच जाए तो गनीमत होगी। हालांकि, मेकर्स भी इस फिल्‍म का भविष्‍य थ‍िएटर से ज्‍यादा ओटीटी पर देख रहे हैं, शायद यही कारण है कि उन्‍होंने ‘कुत्ते’ के प्रमोशन पर बहुत ज्‍यादा खर्च नहीं किया। ‘कुत्ते’ का बजट करीब 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Kuttey Box Office Collection

शुक्रवार पहला दिन 1.00 करोड़ रुपये
शनिवार दूसरा दिन 1.20 करोड़ रुपये
रविवार तीसरा दिन 1.05 करोड़ रुपये
सोमवार चौथा द‍िन 0.35 करोड़ रुपये
मंगलवार पांचवां द‍िन 0.30 करोड़ रुपये
सोर्स: बॉक्‍स ऑफिस इंडिया कुल कमाई – 3.90 करोड़ रुपये

दूसरी ओर, थलपति विजय की ‘वारिसु’ का हाल भी हिंदी में बहुत अच्‍छा नहीं है। तमिल और तेलुगू में पोंगल के मौके पर बुधवार को यह फिल्‍म रिलीज हुई थी। जबकि हिंदी में इसे शुक्रवार को रिलीज किया गया। मंगलवार को हिंदी में ‘वारिसु’ ने 60 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि तमिल, तेलुगू और हिंदी मिलाकर मंगलवार को 15.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ‘वारिसु’ ने 7 दिनों में देशभर में 119.80 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। मंगलवार को भी साउथ के सिनेमाघरों में 100 में से 58 सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। ऐसे में फिलहाल इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार जारी रहने की पूरी संभावना है।

Varisu Box Office Collection

बुधवार पहला दिन 26.7 करोड़ रुपये
गुरुवार दूसरा दिन 11.55 करोड़ रुपये
शुक्रवार तीसरा दिन 10.1 करोड़ रुपये (हिंदी में- 0.70 करोड़)
शनिवार चौथा दिन 18.4 करोड़ रुपये (हिंदी में- 1.40 करोड़)
रविवार पांचवां दिन 20.5 करोड़ रुपये (हिंदी में- 1.55 करोड़)
सोमवार छठा द‍िन 17.00 करोड़ रुपये (हिंदी में- 0.70 करोड़)
मंगलवार सातवां द‍िन 15.55 करोड़ रुपये (हिंदी में- 60 लाख रुपये)
सोर्स: sacnilk कुल कमाई – 119.80 करोड़ रुपये (हिंदी में- 4.95 करोड़)

‘वारिसु’ का बजट 280 करोड़ रुपये है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड भी बढ़‍िया बिजनस किया है। 7 दिनों में देश के बाहर विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ने 70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। ग्रॉस कमाई के मामले में यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइउ 210 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। जबकि नेट कलेक्‍शन के मामले में अभी यह आंकड़ा 160 करोड़ रुपये के करीब है।

Thunivu Box Office Collection

बुधवार पहला दिन 24.40 करोड़ रुपये
गुरुवार दूसरा दिन 11.80 करोड़ रुपये
शुक्रवार तीसरा दिन 8.30 करोड़ रुपये
शनिवार चौथा दिन 11.00 करोड़ रुपये
रविवार पांचवां दिन 11.90 करोड़ रुपये
सोमवार छठा द‍िन 10.80 करोड़ रुपये
मंगलवार सातवां द‍िन 9.55 करोड़ रुपये
सोर्स: sacnilk कुल कमाई – 87.75 करोड़ रुपये

पोंगल के मौके पर ही ‘वारिसु’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजित कुमार की ‘थुनिवु’ हिंदी में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन तमिल और तेलुगू में इस फिल्‍म की कमाई भी अच्‍छी है। 7 दिनों में इस फिल्‍म ने देश में 87.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें सबसे अध‍िक 84.55 करोड़ रुपये की कमाई तमिल वेब वार्ता से हुई है। ‘थुनिवु’ भी वर्ल्‍डवाइड 150 करोड़ रुपये कमाने की कगार पर पहुंच चुकी है। सात दिनों में इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 146.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘थुनिवु’ का बजट 200 करोड़ रुपये है। मंगलवार को इस फिल्‍म ने 9.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। यकीनन ‘वारिसु’ से कमाई के मुकाबले में यह फिल्‍म हार गई है। लेकिन इतना जरूर है कि लाइफटाइम कमाई के मामले में यह 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। यानी ‘थुनिवु’ को हिट फिल्‍म का तमगा जरूर मिल जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles