28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

JugJugg Jeeyo 2: करण जौहर ने दिया हिंट, कियारा-वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल इशारा?

मुंबई, (वेब वार्ता)। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ आज के दिन बीते साल 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. आज फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गया है. इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ-साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी भूमिकाओं में थे. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था जबकि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर 2022 की सुपरहिट फिल्म लिस्ट में शामिल हुई थी. अब इस फिल्म को लेकर करण ने अपने फैंस को हिंट दिया है.

करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने जुगजग जीयो के 1 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक वीडियो क्लिप साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मा प्रोडक्शंस के वीडियो को दोबारा शेयर किया और लिखा, “मुझे पता है कि एक फिल्म का सीक्वल आने का इंतजार है #1YearOfJugJuggJeeyo.” करण के कैप्शन ने फैंस को ये सोचने पर विवश कर दिया है कि क्या इसका सीक्वल बनने वाला है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ तीन पारिवारिक शादियों के रिश्तों की कसौटी पर बेस्ड फिल्म रही थी. जिसमें दिखाया गया था कि दो शादियां हो चुकी हैं और तीसरी शादी होने वाली है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तीसरी शादी की तैयारियों के बीच घर की दो शादियां बिखर रहे हैं. फिल्म की कहानी बिल्कुल साफ रही हैं लेकिन फिल्म में कुछ ऐसे इमोशनल सीन थे कि हर कोई देख उसे अवाक रह गया था.

बता दें कि करण जौहर 7 साल बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ निर्देशक की कुर्सी पर लौट रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं. यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles