मुंबई, (वेब वार्ता)। टीवी एक्ट्रेस और होस्ट मिनी माथुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मजेदार खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस मिनी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने 20 लाख रुपये एक रात के डिनर में ही खर्च कर दिए थे. मिनी हाल ही में सायरस बरोचा (Cyrus Broacha) के पॉडकास्ट इंटरव्यू में पहुंची थी. मिनी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर कीं. मिनी माथुर ने उस रात का भी जिक्र किया जब उन्हें एक डिनर की कीमत 20 लाख रुपये चुकानी पड़ी.
मिनी माथुर लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. साथ ही रियालिटी शो भी होस्ट करती रहती हैं. मिनी ने पुराने किस्से को याद करते हुए बताया, ‘मैं एक शो में हिस्सा लेने पहुंची थी. जिसमें मैंने 20 लाख रुपये का प्राइज जीता था. इस क्विज शो का नाम हर्टबीट था. इसके अंदर 10 हर्टबीट में मुझे जवाब देना था. इस शो के जीतने के बाद मैं काफी खुश थी. मेरे साथ करीब 20-22 लोग थे. ये शो मैरियॉट होटल में आयोजित था. यहां शो जीतने के बाद हमने यहां डिनर किया. मैंने उसी रात पूरे 20 लाख रुपये खर्च कर दिए.’ मिनी के इस किस्से पर पॉडकास्ट के होस्ट भी अचरज में रह गए. मिनी माथुर ने इसके साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को साझा किया है.
2 दशक से कर रही हैं टीवी होस्ट
बता दें कि मिनी माथुर लंबे समय से टीवी शो होस्ट करती हैं. मिनी ने मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी नाम कमाया है. मिनी लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय रहीं और कई ईवेंट्स में हिस्सा लिया. मिनी ने अपने एक और एक्सीपिरियंस को शेयर करते हुए बताया कि एक बार उन्हें सुष्मिता सेन की जगह भी मॉडलिंग करने का मौका मिला था. मिनी ने बताया, ‘मैं उन दिनों मॉडलिंग की दुनिया में काफी नई थी. सुष्मिता सेन मॉडलिंग की स्टार थीं.
सुष्मिता सेन की जगह की मॉडलिंग
रेबन नाम के एक कैंपेन के लिए मैं वहां होस्टिंग में मौजूद थी. वहीं सुष्मिता सेन को रैंप पर वॉक करना था. लेकिन किसी कारणवश सुष्मिता वहां नहीं पहुंच पाईं. इसके बाद मुझे उनकी जगह मॉडलिंग करने का मौका मिल गया.’ बता दें कि मिनी माथुर करीब 2 दशकों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं. साथ ही रियालिटी शो भी होस्ट करती रहती हैं. 1990 के अंत में मिनी ने तोल मोल के बोल रियालिटी शो से एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मिनी माथुर एमटीवी के कई शो भी होस्ट किए हैं. साथ ही इंडियन आइडल में भी मिनी माथुर होस्टिंग कर चुकी हैं.