मुंबई, (वेब वार्ता)। कॉमेडी की दुनिया में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक ये एक्टर अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके हैं. कपिल शर्मा के शो से घर-घर में पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर का कोई भी किरदार याद कर लीजिए, हंसते-हंसते पेट तो दुखना ही है, फिर बात चाहे ‘गुत्थी’ की हो या ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ की. सुनील ग्रोवर का स्क्रीन प्रेसेंस और कॉमिक टाइमिंग है ही इतनी कमाल कि ऑडियंस बिना हंसे रह ही नहीं पाती है.
साल 1998 में आई अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में एक बहुत ही छोटा लेकिन मजेदार किरदार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी अदा किया था. वह एक नाई के किरदार में नजर आए थे जो कि गलती से अजय देवगन की मूंछ काट देता है. बता दें, इस फिल्म से सुनील ग्रोवर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
उन्होंने हाल ही में ‘मैशेबल इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कॉलेज के पहले साल में थे. वह कॉलेज के दिनों से ड्रामा किया करते थे और जब चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो स्थानीय नाटक मंडली में से किसी ने उस रोल के लिए सुनील ग्रोवर का नाम सुझाया.
जसपाल भट्टी संग की शो की शुरुआत-
फिल्म के डायरेक्टर से मुलाकात होने के बाद उन्हें उस रोल में कास्ट कर लिया गया. सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने कॉमेडी के असल किंग जसपाल भट्टी से कॉमेडी की बारीकियां सीखी हैं. वह कहते हैं, “ मैं जसपाल भट्टी के पास ऑडिशन के लिए गया, जिसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटा रोल दिया, फिर उन्होंने मुझे और भी कई छोटे रोल दिए. उसके बाद मैंने उन्हीं के साथ शो करना शुरू किया. वहीं से मुझे कॉमेडी की समझ आई. इससे पहले, मैं सिर्फ मिमिक्री कर रहा था और लोगों को हंसाने के लिए अजीब-ओ -गरीब चीजें कर रहा था.” कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी के साथ अभिनय पर भी काफी जोर दिया. इस दिनों एक्टर की फिल्म ‘यूनाइटेड कच्चे’ जी5 एप पर स्ट्रीम कर रही है.