24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, 2 मिनट 16 सेकेंड का वीडियो हंसने पर कर देगा मजबूर

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. फैंस एक्ट्रेस की फिल्म ‘सुखी’ के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका हैं. फिल्म ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है.

फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले शिल्पा शेट्टी साल 2021 में भाग्याश्री के बेटे के साथ फिल्म निकम्मा (Nikamma) में भी नजर आई थीं. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब शिल्पा शेट्टी अपनी इस फिल्म से एक हाउस वाइफ के किरदार में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं.

दिल जीत लेगा ट्रेलर
सामने आए ट्रेलर में दिखाया गया है कि शिल्पा शेट्टी (सुखी) कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारियों में खुद को ही भूल गई हैं. पूरा दिल घर की जिम्मेदारियों में वह अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं. फिर एक दिन अचानक उनकी फ्रेंड्स मिलकर कहीं बाहर ट्रिप जाने का प्लान करते हैं और सुखी उसे जाने से मना करते हुए कहता है कि बच्चे का एग्जाम है और तुम्हें बाहर घूमने जाने की लगी है, ये सुनकर शिल्पा हैरान हो जाती हैं और फ्रेंड के साथ ट्रिप पर निकल जाती हैं. कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देखकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
शिल्पा शेट्टी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुखी’ में एक्ट्रेस कुशा कपिला, किरण कुमार, पूर्णिमा राठौड़ , दिलनाज़ ईरानी , विनोद नागपाल , पवलीन गुजराल, एक्टर चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कई दमदार एक्टर नजर आने वाले हैं. शिल्पा शेट्टी की ये मजेदार फिल्म‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म से सोनल जोशी बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही है. ‘सुखी’ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है.

बता दें कि ‘सुखी’ की कहानी आपके दिल को छू लेगी. खासतौर पर हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी से हर वो महिला रिलेट कर पाएगी जो घर की जिम्मेदारियों में अपने खुद के जीवन के बारे में सोचना भूल गई हैं. सुखप्रीत कालरा उर्फ ‘सुखी’ एक 38 वर्षीय पंजाबी हाउसवाइफ जो 20 साल बाद अपने स्कूल के रीयूनियन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाती हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles