मुंबई, 20 सितंबर (वेब वार्ता)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है. करीब 2 साल बाद राज कुंद्रा ने अपने सोशल पोस्ट से कोई वीडियो शेयर कर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. राज के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है.
याद दिला दें कि 2021 में राज कुंद्रा ने अश्लील स्कैंडल में फंसने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया था. इसके साथ ही उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में जुलाई 2021 में गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि करीब दो महीने बाद उन्हें जमानत मिल गई.
अब राज सोशल पोस्ट की बात करें तो, उन्होंने अपने पहले वीडियो पोस्ट में गणपति बप्पा को दिखाते हुए अपने पूरे घर की झलक भी दिखाई है. उन्होंने गणपति उत्सव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “जय श्री गणेश. वह लौट आया है! शुभचिंतकों आपका प्यार मुझे मजबूत बनाता है, नफरत करने वालों आपका प्यार मुझे अजेय बनाता है! कर्म कुशल है मैं तो बस धैर्य रख रहा हूं. गणपति बप्पा मोरया!!!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
राज इस वीडियो पोस्ट पर उनकी लविंग वाइफ शिल्पा शेट्टी ने हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. शिल्पा ने कॉमेंट करते हुए लिखा हमेशा धन्य और सुरक्षित रहें.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी पर साल अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं. वह अपने घर पर बेहद शानदार तरीके से गणेश चतुर्थी को मनाती हैं. उनके इस सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी के बच्चे वियान राज कुंद्रा और समिशा शेट्टी कुंद्रा भी खूब एन्जॉय करते हैं. शिल्पा अक्सर अपने फैमिली को फोटो शेयर अपने गणपति बप्पा का दर्शन कराती रहती हैं.