पहले दिन बड़ी कमाई की
जवान ने पहले दिन बंपर कमाई की है. रिपोर्ट के अनुसार, ये कमाई अभी और बढ़ने वाली है. जवान ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 100 करोड़ के क्लब को छू लिया है. फिल्म करीब 120 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस हासिल किया था, लेकिन जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जवान ने सनी देओल की गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. पहले दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़ की कमाई की थी.
जवान का निर्देशन एटली कुमार किया है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण भी खास किरदार निभाते नजर आ रही हैं.