29.1 C
New Delhi
Saturday, September 30, 2023

पहले दिए रोमांटिक सीन…फिर सताया बदनामी का डर, एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्म पर ठोका केस, बवाल के बीच हिट हुई मूवी

मुंबई, (वेब वार्ता)। 2002 में फिल्म के पोस्टर देखकर ही लगा था कि यह कोई विवाद खड़ा करेगी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को ही अपनी मूवी से सबसे ज्यादा आपत्ति होगी. मनीषा कोइराला ने फिल्म और इसके मेकर्स के खिलाफ केस किया, क्योंकि इसमें कुछ रोमांटिक सीन उनकी अनुमति के बिना जोड़े गए थे. ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ (Ek Chhotisi Love Story) में 15 साल के एक्टर आदित्य सीन के साथ मनीषा कोइराला के रोमांस ने उन्हें बदनाम किया, पर फिल्म इसके चलते हिट हो गई. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)

Manisha Koirala 4

शशिलाल के. नायर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ की रिलीज से पहले, मनीषा कोइराला ने जब इसके कुछ सीन को आपत्तिजनक पाया, तो फिल्म पर बैन लगाने के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने का ऑर्डर दिया. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि कुछ सीन उनकी बॉडी डबल के साथ शूट हुए थे.

Manisha Koirala 3

‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ के मेकर्स ने अपनी सफाई में कहा था कि फिल्म के 95 प्रिंट्स देशभर के एग्जिबिटिर्स को भेजे जा चुके हैं, जिनमें से कुछ प्रिंट्स विदेश स्क्रीनिंग के लिए भेज दिए गए थे, इसलिए प्रिंट को वापस पाना मुश्किल है और एग्जिबीटर्स फिल्म को दिखा सकते हैं. कोर्ट के बैन के बावजूद, फिल्म कुछ गिने-चुने थियेटर में 6 सितंबर 2002 को रिलीज हुई.

Manisha Koirala 2

बॉम्बे हाई कोर्ट ने केस में दोबारा सुनवाई के दौरान मनीषा कोइराला की फिल्म की रिलीज के खिलाफ अपील खारिज कर दी. आखिरकार, ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ देशभर में 22 नवंबर 2002 को देशभर में रिलीज हुई. फिल्म को विवाद का बॉक्स ऑफिस पर फायदा पहुंचा और डेढ़ करोड़ी मूवी बॉक्स ऑफिस से 7.60 करोड़ रुपये कमा गई. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)

Manisha Koirala 5

फिल्म की कहानी विदेशी फिल्म ‘ए शॉर्ट फिल्म अबाउट लव’ से प्रेरित है. ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ में 15 साल के लड़के का रोल आदित्य सील ने निभाया है जो अपने से काफी बड़ी लड़की के प्यार में पड़ जाता है. वह अपने अपार्टमेंट से टेलिस्कॉप से उस लड़की के अपार्टमेंट में नजर रखता है और उसके करीब जाने का मौका तलाशता है. फिल्म की कहानी बेशक मोनिका बेलुची की फिल्म ‘मलिना’ की याद दिलाती है, लेकिन उतनी प्रभावी नहीं है. (फोटो साभार: Instagram@m_koirala)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles