28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

दिलीप कुमार के निधन के 2 साल बाद, 1 खबर ने किया करोड़ों फैंस को मायूस, टूटेगा आलीशान बंगला?

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में हुआ था. वे लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘गंगा जमुना’ और ‘मशाल’ जैसी फिल्मों में नायाब परफॉर्मेंस दी थी. उनकी अनोखी काबिलियत ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ था. एक्टर के निधन के 2 साल बाद खबर सामने आई कि उनका पाली हिल में मौजूद मशहूर बंगला बड़े बदलाव से गुजरने वाला है.

इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार की फैमिली दिवंगत एक्टर के बंगले को तुड़वाने के लिए सहमत हो गई है और उसकी जगह एक आलीशान आवास बनाने की अनुमति दे दी है. दिलीप कुमार का परिवार इस लग्जरी प्रोजेक्ट में रियल एक्टेट डेवल्पर ‘Ashar Group’ का पार्टनर है. प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें दिलीप कुमार की जिंदगी और उनकी उपलब्धियों को समर्पित एक संग्रहालय भी होगा जो ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा, जिसका प्रवेश द्वार अलग से दिया जाएगा.

दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार: Twitter@dilipkumarsb)

दिलीप कुमार के ज्यादातर फैंस इस खबर से खुश नहीं हैं. वे हैरान और परेशान हैं कि भविष्य में दिलीप कुमार की यादगार निशानी आइकॉनिक बंगले के दीदार नहीं हो पाएंगे. इस प्रोजेक्ट से 900 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा, जो मुंबई के सबसे पॉश इलाके के आधे एकड़ में बनेगा. इस प्लॉट को लेकर सालों से कानूनी विवाद था. पहले, मेगास्टार के परिवार ने एक रियल एस्टेट कंपनी पर नकली कागजात बनाकर जमीन हथियाने का आरोप मढ़ा था. हालांकि, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, साल 2017 में सायरा बानो ने ऐलान किया था कि वे केस जीत गई हैं और उन्हें आलीशान बंगले का मालिकाना हक मिल गया है. बता दें कि दिलीप कुमार फिल्म जगत में ट्रेजेडी किंग नाम से मशहूर थे. उन्होंने ‘मेला’ (1948), ‘अंदाज’ (1949), ‘दीदार’ (1951), ‘यहूदी’ (1958) और ‘मधुमती’ (1958) जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles