26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

आशा पारेख के वो खौफ के दिन, घर में खुद को कर लिया था बंद, नरक बन गई जिंदगी, हैरान करने वाली थी वजह

नई दिल्ली, 19 मई (वेब वार्ता)। 60 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) अपने दौर में मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. आज भले ही वह एक्टिंग से दूर हैं लेकिन एक समय में वह बैक-टू-बैक फिल्मों में काम करती थीं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थीं कि फैंस उनकी एक झलक को दीवाने हुए रहते थे. फिर एक ऐसा समय भी आया जब उनकी यही पॉपुलैरिटी उनके लिए जी का जंजाल बन गई थीं. ये किस्सा खुद आशा पारेख ने सुनाया था कि कैसे उन्हें वो खौफ के दिन गुजारने पड़े थे और वो अपने ही घर से बाहर नहीं निकल पा रही थीं.

आशा पारेख ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया हैं. वह एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती थीं. उस जमाने में ही नहीं आज भी एक्ट्रेस के लाखों फैन हैं. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से आशा पारेख जाने कितनों को ही अपना दीवाना बना चुकी हैं. उन्होंने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री की बेहतरीन और सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. देश भर में आशा पारेख के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए बताब रहते थे. ऐसे ही एक फैन का किस्सा आशा पारेख ने भी शेयर किया था, जो उनका ऐसा सिरफिरा फैन था जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी.

घर के बाहर गेट पर डाल लिया था डेरा
आशा पारेख ने साल 2017 में फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक ऐसा फैन था, जिसकी वजह से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. उन्होंने अपने आपको अपने ही घर में कैद कर लिया था. क्योंकि ये फैन एक्ट्रेस के घर के गेट के बाहर डेरा डालकर रहने लगा था. आशा पारेख के पड़ोसियों ने उसे उस जगह से हटकर जाने के लिए कहा तो उसने चाकू निकालकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. वह जिद पकड़े बैठा था कि आशा पारेख से शादी करना चाहता था. शादी की हामी लेकर वह उस जगह से उठेगा.

फिर यूं भेजा गया था दीवाने फैन को जेल
आशा पारेख ने बताया कि वो उनका बहुत मुश्किल समय था. उन्होंने बाहर निकलना बदं कर दिया था. अपने घर के अंदर जाने के बारे में भी एक बार सोचती थीं. कई रिक्वेस्ट के बाद भी वो फैन वहां से नहीं हटने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत एक्शन लिया उस फैन को सीधे आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया. तब जाकर आशा पारेख के जान में जान आई और उन्होंने घर से बाहर निकलना शुरू किया था. लेकिन वह परेशानी अभी कम नहीं हुई थी. उनका वो फैन उन्हें जेल से भी लेटर लिखकर भेजता रहता था कि मेरी जमानत करा दो. लेकिन एक्ट्रेस ने इन सब चीजों को इग्नोर किया और आगे बढ़ती गई.

बता दें कि आशा पारेख ने अपने दौर के तकरबीन हर स्टार्स के साथ काम किया है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली आशा पारेख ने अपने करियर में ‘दिल देके देखो’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘कटी पतंग’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘आया सावन झूम के’, ‘आन मिलो सजना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों शानदार काम किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles