30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Saiyaan Se से फिर गूंजी अमृता सिंह की जादुई आवाज, भाई अरिजीत भी हैं फैन, गायकी सुन हो गए थे इमोशनल

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह (Arijit singh) की बहन अमृता सिंह ने‌ नेटफ्लिक्स पर‌ रिलीज हुई फिल्म ‘पगलैट’ के लिए अरिजीत सिंह और रफ़्तार के साथ एक गाना गाया था, जिसे ख़ूब पसंद किया गया था. किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाया यह उनका पहला गीत था. रफ़्तार के लिखे‌ इस गाने में सान्या मल्होत्रा जमकर थिरकती भी नज़र आई थीं, जिससे फिल्म में उनके एकदम पगलैट होने की भी झलक देखने को मिलती है.‌ इस गाने की लोकप्रियता के बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) पर‌ युवाओं पर‌ केंद्रित बंगाली फिल्म ‘होमकमिंग’ के गीत ‘भालाभाषीबे बोले’ को अपनी मधुर आवाज़ दी थी जिसमें लोक गायन की झलक देखने को मिली थी.

गायिकी की दुनिया में तेज़ी से अपनी एक अलग पहचान बना रही अमृता सिंह अपने पहले स्वतंत्र गीत ‘सईयां से’ के ज़रिए एक बार फिर श्रोताओं को लुभा रही हैं. यह पूरी तरह से एक रोमांटिक गाना है, जो अमृता सिंह द्वारा अब तक‌ गाए सभी गानों से बिल्कुल अलग है. भाई अरिजीत सिंह भी अमृता सिंह की आवाज़ के कद्रदानों में से एक हैं. अरिजीत ने जब फिल्म ‘बिसमिल्लाह’ में उनकी आवाज़ में ‘तोमाके देखिनी’ गाना सुना था तो उन्होंने अपनी बहन की गायकी की तारीफ़ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, “मैंने तय कर रखा था कि मैं अपनी बहन की तारीफ़ में कभी भी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह उचित नहीं लगता है. मगर इस गाने में उनकी आवाज़ अलौकिकता का एहसास कराती है. मैं अब उनकी गायकी का बहुत बड़ा फ़ैन हूं. उन्हें सुनकर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे ख़ुद मां गा रही हों.”

अमृता सिंह कई गाने गा चुकी हैं.

ग़ौरतलब है कि अमृता सिंह अपने भाई अरिजीत सिंह के साथ कई दफ़ा स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर चुकी हैं, लेकिन गाने ‘सईयां से’ के ज़रिए अमृता सिंह ने अपनी प्रतिभा और गायकी की ऐसी मिसाल‌ पेश की है, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. उल्लेखनीय है कि ‘सईयां से’ 3 म्यूज़िक वीडियो की ऐसी सुनहरी पेशकश है, जिनका आपस में एक-दूसरे के साथ कनेक्शन है. इनमें अमृता सिंह की गायकी का ऐसा जादू दिख रहा है जिससे तमाम लोग उनकी प्रतिभा के कायल हुए बग़ैर नहीं रह पाएंगे.

बेहद ख़ूबसूरत गाना है ‘सईयां से’
अमृता सिंह अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, “सईयां से मेरे दिल के बेहद क़रीब है. इस गाने की कम्पोज़िशन, बोल, धुन… सभी ने मेरे दिल को छू लिया है. सईयां से एक बेहद ख़ूबसूरत गाना है. यह पहला ऐसा म्यूज़िक वीडियो है, जिसके अगले हिस्सों को भी पहले से ही अनाउंस कर दिया गया है. मैं इस म्यूज़िक वीडियो को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं और इसके लिए मैं रेड रिब्बन और विक्की आडवाणी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. आप भी इस म्यूज़िक वीडियो को सभी के साथ साझा करें और इसे अपना प्यार दें.”

पूजा चौधरी और अमरदीप फ़ोगाट की दिखी खास परफॉर्मेंस
‘सईयां से’ गाने के पहले पार्ट में बेहद टैलेंटेड व ख़ूबसूरत पूजा चौधरी और अमरदीप फ़ोगाट कपल के रूप में नज़र आए. इसमें अभिजीत सोनावणे ने भी अहम भूमिका निभाई है. ग़ौरतलब है कि इस म्यूज़िक वीडियो का कनेक्शन गाने के पार्ट 2 और 3 से भी होगा. वीडियो का पहला पार्ट जय पारेख ने निर्देशित किया है, जबकि सीरीज़ के प्रस्तुतकर्ता हैं आडवाणी फिल्म्स और इसे रेड रिब्बन मुसिक द्वारा रिलीज किया जा रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles