30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

कौन हैं अब्बास-मस्तान के तीसरे भाई? भाइयों संग ही करते हैं काम, फिर भी लाइमलाइट से रहते हैं दूर

मुंबई, (वेब वार्ता)। अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) बॉलीवुड की वो जोड़ी है जिसने सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. हमेशा एक-दूसरे के साथ ही नजर आने वाले अब्बास-मस्तान की एक दूसरे में जान बसती है. ये दोनों भाई सालों से बॉलीवुड पर राज करते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी ‘अब्बास-मस्तान’ से जुड़ी कई सारी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. 

बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि इस जोड़ी का एक और सगा भाई है. जी हां, अब्बास- मस्तान का एक और सगा भाई है जो फिल्मों में तो अपने बड़े भाइयों की तरह ही सक्रिय हैं, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. यहां जिसकी बात हो रही है वो अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला के छोटे भाई हुसैन बर्मावाला हैं.

हुसैन बर्मावाला अपने भाइयों के साथ ही फिल्मों में काम करते हैं. अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला जहां फिल्म डायरेक्टर हैं, तो वहीं हुसैन एक फिल्म एडिटर हैं. अपने भाइयों की ज्यादातर फिल्मों को हुसैन बर्मावाला ही एडिट करते हैं. वह शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक की फिल्में एडिट कर चुके हैं. उन्होंने ‘दिल’, ‘बाजीगर’, ‘ऐतराज’ , ‘रेस’, ‘36 चाइना टाउन’, ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

सफेद कपड़े में ही आते हैं नजर-
हुसैन भले ही बहुत कम पब्लिक इवेंट में नजर आते हैं, लेकिन जब कभी भी वह अपने भाई अब्बास-मस्तान के साथ किसी भी पब्लिक इवेंट में दिखते हैं तो वह भी हमेशा सफेद कपड़ों में ही नजर आते हैं. सफेद कपड़ा इन भाइयों की पहचान बन चुका है. कहा जाता है कि कपड़े चुनने में ज्यादा वक्त जाया न हो इसी वजह से ये तीनों हमेशा सफेद कपड़े ही पहनते हैं. 

कई एक्ट्रेसेज को किया है लॉन्च-
अगर अब्बास-मस्तान की बात करें तो ये जोड़ी ‘हमराज’, ‘टार्जन :द वंडर कार’, ‘ऐतराज’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘अजनबी’, ‘खिलाड़ी’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी है. अब्बास- मस्तान ने शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा और बिपाशा बसु जैसी कई एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles