मुंबई, (वेब वार्ता)। ‘मारी 2’, ‘फिदा’, ‘गार्गी’ और ‘श्याम सिंघा रॉय’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली जानी मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. वह बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग एक फिल्म में रोमांस करने वाली हैं.
जुनैद और साई दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. अपनी इसी बड़ी फिल्म को लेकर जुनैद और साउथ की नेचुरल ब्यूटी साई इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि अब तक इन दोनों की इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल ऐनाउंसमेंट नहीं की गई है. साई पल्लवी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए खासतौर पर पहचानी जाती हैं. उनका फिल्मों में बिना मेकअप लुक फैंस का दिल जीत लेता है.
रोमांटिक फिल्म का क्या होगा नाम
अब तक मिली खबरों के मुताबिक ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिससे साई पल्लवी हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाती नजर आएंगी. जल्द ही वो जुनैद संग इस पर काम भी शुरू कर सकती हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुनील पांडे संभालेंगे. डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
आमिर खान की भी होगी वापसी
बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. फिर एक दिन अचानक ये ऐलान करके कि वो कुछ दिनों से ब्रेक ले रहे हैं उन्होंने सभी को चौंका दिया था. अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार कमबैक करने वाले हैं. लेकिन किस फिल्म से कमबैक करेंगे ये अभी तय. नही हैं. लेकिन वह अगले साल क्रिसमस पर वापसी कर सकते हैं.
बता दें कि साई पल्लवी अपने सिंपल लुक से फैंस को अपना मुरीद बना देती हैं. साल 2015 में मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रेमम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली साई का नाम आज साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.