30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

पक्की दोस्ती, एक साथ रहना, फिर भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम नहीं करना चाहते थे अमिताभ बच्चन, इस बात का था खौफ

मुंबई, (वेब वार्ता)। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा 70 के दशक में बॉलीवुड में जमीन तलाश रहे थे. दोनों स्ट्रगलिंग के दिनों में भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन शत्रुघ्न सिन्हा के घर में भी कई दिनों तक रुके रहते थे. एक साथ फिल्में देखना और सैरसपाटा दोनों का रोज का काम हुआ करता था. अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे काला पत्थर, नसीब, शान और दोस्ताना में साथ में काम कर चुके हैं.

जब दोनों की दोस्ती में पड़ गई गांठ

लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था जब दोस्ती की इस डोर में गांठ पड़ गई थी. अमिताभ बच्चन अपने सगे दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा से किनारा करने लगे थे और साथ में फिल्में करने से भी मना कर दिया था. इसका जिक्र खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीवनी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में किया है. शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं, ‘हम शूटिंग करके एक साथ होटल के लिए निकला करते थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन चुपचाप मुझसे किनारा करके अपनी कार में बैठ जाते थे. अमिताभ मुझे चलने के लिए भी नहीं बोला करते थे. मुझे ये सब अजीब लगता था क्योंकि इस तरह के व्यवहार की कोई ठोस वजह नहीं थी.’ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में इन घटनाओं का जिक्र किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए इसकी वजह का भी खुलासा किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा की स्टार्डम से घबराते थे अमिताभ बच्चन

दरअसल अमिताभ बच्चन अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा की स्टार्डम से घबरा गए थे. काला पत्थर में अमिताभ बच्चन की जगह शत्रुघ्न सिन्हा की खूब तारीफ हुई थी. और दूसरी फिल्मों में भी शत्रुघ्न सिन्हा की दमदार पर्सनालिटी अमिताभ बच्चन को ओवरशेडो कर देती थी. इस कारण अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा से दूरी बना ली थी. इतना ही नहीं जब अमिताभ बच्चन को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्में ऑफर हुईं तो उन्होंने साफ मना कर दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में किया था किस्से का जिक्र

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी किताब में लिखते हैं, ‘मैं अपनी पर्फोमेंस के लिए काफी सराहा जाता था. इस बात से अमिताभ बच्चन को परेशानी होने लगी. यही हमारी दोस्ती में दरार की वजह बनी.’ हालांकि बाद में जब कुली फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हुआ तो शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ उन्हें देखने पहुंचे. बाद में दोनों की दोस्ती बहाल हो गई. शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती आज भी उसी अंदाज में जारी है. अमिताभ बच्चन अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा की बुक लॉन्च ईवेंट में भी पहुंचे थे और जवानी के कई किस्से भी सुनाए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles