सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कियारा आडवाणी से होस्ट मनीष पॉल शादी को लेकर सवाल करते हैं। इस पर नई नवेली दुल्हन ने कहा, मैं बहुत इमोशनल थीं। लेकिन जैसी ही दरवाजे खुले और मैंने सिद्धार्थ को देखा तो मुझे अंदर से महसूस हुआ। हां मेरी शादी हो रही है। मैं उसी फीलिंग के साथ आगे चली गई। आखिर मेरी शादी उससे हो रही थी जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी।
कियारा आडवाणी ने पहली बार बताई ये बात
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) चियर करने आते हैं। वह वाइफ को गले लगाते हैं। फिर उनकी मदद करते हुए सीढ़ियों से नीचे उतारते हैं। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें इस कार्यक्रम में कियारा आडवाणी को स्टार ऑफ द ईयर के लिए चुना गया था। इस इवेंट में करण जौहर भी नजर आए।
शेरशाह स्टार कियारा और सिद्धार्थ
बता दें शेरशाह स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान में फरवरी 2023 में शादी की। दोनों ने पहला रिसेप्शनल दिल्ली में ससुराल में रखा। फिर मुंबई में बॉलीवुडवालों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस पार्टी में करण जौहर, वरुण धवन, नताशा दलाल, अजय देवगन, काजोल से लेकर करीना कपूर, दिशा पाटनी और शनाया कपूर समेत तमाम स्टार्स नजर आए।