33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Kiara Advani: शादी के वक्त कियारा आडवाणी का बैठा जा रहा था दिल, दूल्हे सिद्धार्थ को देख मन में आया था ये ख्याल

मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड के पावरफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल में ही जैसलमेर में शादी रचाई। दोनों शादी के बाद पहली बार एक साथ एक इवेंट में नजर आए। यहां पहली बार शादी को लेकर कियारा आडवाणी ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आखिर शादी के समय वह क्या महसूस कर रही थीं। वहीं सिद्धार्थ ने भी कियारा को वाइफ कहकर खूब गर्व जताया। सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कियारा साड़ी पहने स्टेज पर शादी और हसबैंड सिद्धार्थ के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कियारा आडवाणी से होस्ट मनीष पॉल शादी को लेकर सवाल करते हैं। इस पर नई नवेली दुल्हन ने कहा, मैं बहुत इमोशनल थीं। लेकिन जैसी ही दरवाजे खुले और मैंने सिद्धार्थ को देखा तो मुझे अंदर से महसूस हुआ। हां मेरी शादी हो रही है। मैं उसी फीलिंग के साथ आगे चली गई। आखिर मेरी शादी उससे हो रही थी जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी।

 

कियारा आडवाणी ने पहली बार बताई ये बात

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) चियर करने आते हैं। वह वाइफ को गले लगाते हैं। फिर उनकी मदद करते हुए सीढ़ियों से नीचे उतारते हैं। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें इस कार्यक्रम में कियारा आडवाणी को स्टार ऑफ द ईयर के लिए चुना गया था। इस इवेंट में करण जौहर भी नजर आए।

 

Kiara Advani: ‘शादी नहीं हुई क्या? न मंगलसूत्र न सिंदूर’, हनीमून से लौटी कियारा को सफेद कपड़ों में देख फैंस खफाNavbharat TimesSidharth-Kiara Photos: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया वाइफ कियारा आडवाणी को Kiss, प्यार बरसाते हुए यूं ली बलाएं

शेरशाह स्टार कियारा और सिद्धार्थ

बता दें शेरशाह स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान में फरवरी 2023 में शादी की। दोनों ने पहला रिसेप्शनल दिल्ली में ससुराल में रखा। फिर मुंबई में बॉलीवुडवालों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस पार्टी में करण जौहर, वरुण धवन, नताशा दलाल, अजय देवगन, काजोल से लेकर करीना कपूर, दिशा पाटनी और शनाया कपूर समेत तमाम स्टार्स नजर आए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles