अर्चना गौतम को लेकर खबरें हैं कि वह बिग बॉस 16 के घर से बेघर हो गई हैं। वह 135 दिन बिग बॉस हाउस में रही। इस जर्नी में वह कई बार नॉमिनेट हुईं तो एक बार तो उन्हें हिंसा करने के चलते बाहर भी कर दिया गया था। मगर सलमान खान उन्हें वापस शो में ले आए थे। शिव ठाकरे की गर्दन नौंचने के चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का सपना टूटा
सिलबट्टा क्वीन अर्चना गौतम (Archana Gautam) बिग बॉस ट्रॉफी के बेहद करीब थीं। वह मजबूत कंटेस्टें भी रही। मगर प्रियंका, शिव (Shiv Thakare) और स्टैन उनपर भारी पड़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं। वोटों के आधार पर उनका एलिमिनेशन हुआ।
शालीन भनोट भी बिग बॉस 16 के फिनाले से बाहर
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी इस गेम में फिनाले तक बने रहे। मगर आखिर दिन वह इस ट्रॉफी को पाने से चूक गए। बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन उनपर भारी पड़े।
अर्चना गौतम की जर्नी
अर्चना गौतम (Archana Gautam out) एक्ट्रेस होने के साथ साथ अपनी राजनेत्री वाली छवि लेकर शो में आईं। वह शो में अपनी दमदार छवि बनाने में कामयाब हुईं। मगर कई बार उनकी नौटंकी और कलेश करना भारी भी पड़ा। शिव ठाकरे के साथ हिंसा करने के चलते वह बाहर हुईं तो कोई सच्चा दोस्त भी उन्हें इस शो में नसीब न हुआ।