20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

दादा-नाना बन चुके हैं ये अभिनेता, फिर भी इनके फिटनेस के सामने फीके हैं यंग एक्टर्स

मुंबई, 07 नवंबर (वेब वार्ता)। बाॅलीवुड एक्टर्स अकसर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। जिसमें टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल, जॉन अब्राहम जैसे कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये यंग एक्टर्स भले ही फिल्मों में अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन जो बात पुराने सितारों में थी वो अब में कहां। ऐसा हम नहीं बल्कि ये तो ऑडियंस और फिल्ममेकर्स की बढ़ती डिमांड बोल रही है। जो बड़ी उम्र के सितारों के साथ काम करने के लिए उनके हिसाब से फिल्म की कहानी तैयार करवाते हैं। आज हम आपको उनके दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी बढ़ती उम्र को मात देकर फिटनेस के मामले में आज के एक्टर्स पर भारी हैं।

अमिताभ बच्चन 

सदी के महानयाक यानी अमिताभ बच्चन सदियों से अपनी अदाकारी से ऑडियंस के दिलों पर राज करते हुए आ रहे हैं। भले ही अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हो। लेकिन उनके काम करने की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। आज भी फिल्मों में बिग बी की एक्टिंग और उनके जोश को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। नाना और दादा बन चुके बिग बी अपने दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस से भी यंग एक्टर्स को टक्कर देते नजर आते हैं।

अनिल कपूर

66 साल के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर अच्छे-अच्छे यंग एक्टर्स पर भारी हैं। फिर चाहे बात फिटनेस की हो या फिर अदाकारी की। दो-दो बेटियों की शादी कर चुके अनिल कपूर बीते ही साल नाना बन चुके अनिल आज भी काफी यंग दिखते हैं। अनिल कपूर खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं। वो अकसर वर्क आउट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

धर्मेन्द्र

धर्मेंद्र इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शामिल हैं जिनकी सेहत नौजवानों के लिए भी मिसाल से कम नहीं। 87 साल के धर्मेंद्र पर्दे पर भले ही कम सक्रिय हैं लेकिन निजी जिंदगी में उनकी सक्रियता चौंकाने वाली है। कई बच्चों के नाना-दादा बन चुके धर्मेन्द्र इस उम्र में भी एक से बढ़कर एक एक्सरसाइज कर लोगों को चौंकाते रहते हैं।

रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे, जिसमें एक्टर के फिटनेस को देख लोगों का सिर घूम गया था। 73 साल के रजनीकातं नाना बन चुके हैं फिर भी उनके फिटनेस को देखकर ऐसा लगता है मानो वो आज भी यंग है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles